Arrah News: बुजुर्ग की मौत से सनसनी, परिजनों ने बेटे के ससुराल वालों पर लगाया गला दबाकर हत्या करने का आरोप
चौरी थाना क्षेत्र के अनतपुर गांव में 58 वर्षीय उत्तम तिवारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. उनकी बेटी ने हत्या का आरोप अपने भाई के ससुराल वालों पर लगाया है.
![Arrah News: बुजुर्ग की मौत से सनसनी, परिजनों ने बेटे के ससुराल वालों पर लगाया गला दबाकर हत्या करने का आरोप Arrah News: Sensation over the murder of an elderly person by strangulation in Bhojpur ann Arrah News: बुजुर्ग की मौत से सनसनी, परिजनों ने बेटे के ससुराल वालों पर लगाया गला दबाकर हत्या करने का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/811f1fe05dc326b45c095b7670e8bce6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा: भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के अनतपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद बुजुर्ग की हत्या का आरोप उसके बेटे के ससुराल वालों पर लगाया जा रहा है. वहीं, इसकी सूचना के बाद आसपास के इलाके सनसनी फैल गई. स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक चौरी थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव निवासी भगत तिवारी के 58 वर्षीय पुत्र उत्तम तिवारी हैं. वह पेशे से किसान थे और गांव पर ही रह कर खेती किया करते थे. इधर, मृतक की छोटी बेटी शिल्पी कुमारी ने अपने भाई के ससुराल वालों पर ही गला दबाकर अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि उसके भाई की शादी रोहतास जिला के गोड़ारी थाना क्षेत्र के गोड़ारी गांव हुई है. शादी के बाद से ही वह बराबर अपने मायके जाने के लिए घर में झगड़ा किया करती थी. 20 दिन पूर्व भी उसकी भाभी अपने मायके गोड़ारी गांव गई थी और आज सुबह ही अपने पिता, मां और भाइयों के साथ वापस लौटी थी.
ये भी पढ़ें- Bhojpur News: ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, भतीजे ने गांव के ही लोगों पर घटना को शामिल होने का आरोप
पुलिस ने शव का करवाया पोस्टमार्टम
शिल्पी ने बताया कि आज सुबह पिता उत्तम तिवारी घर में बैठे हुए थे और वह पानी पीने गई थी, उसी बीच उसके भाई के ससुराल वालों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी और भाग गए. जब पानी पीकर लौटी तो उसके पिता को घर में बेहोशी की हालत में पड़ा देखा, जिसके बाद उसने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को आवाज दी. इसके बाद आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर आरा सदर अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन ने घटना की सूचना टाउन थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही टाउन थाना सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया है.
ये भी पढ़ें- Patna Crime News: BJP के पूर्व MLA चितरंजन शर्मा के दो भाईयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)