Bihar News: एक विवाह ऐसा भी! मां को डॉक्टर दे चुके हैं जवाब, एंबुलेंस के वेंटिलेटर पर पहुंची मंदिर, आनन-फानन में हुई बेटी की शादी
Arrah News: आरा में मां की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए बेटी की आनन-फानन में मंदिर में शादी की गई. अंतिम इच्छा का सम्मान देते हुए उन्हें एंबुलेंस से मंदिर लाया गया.
आरा: बिहार के कोईलवर में बेटी का कन्यादान करने के लिए आईसीयू (ICU) से विवाह मंडप में एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम के साथ मां पहुंची. कोईलवर के बाबा दिनेश्वरनाथ धाम में गुरुवार को शादी हुई, लेकिन यह शादी अपने आप में एक अनोखी शादी थी, जहां बेटी का कन्यादान करने के लिए एक मां अस्पताल के आईसीयू के बेड से वेंटिलेटर के साथ एंबुलेंस से मंदिर के मंडप आई. महज कुछ दिनों या घंटों की मेहमान मां की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए आनन-फानन में आयोजित शादी समारोह में एंबुलेंस से दुल्हन की मां के पहुंचते ही वहां मौजूद सभी भावुक हो गए.
पहले से थी शादी तय
बता दें कि जिले के बड़हरा प्रखंड के कोल्हरामपुर निवासी किसान अजय राय की पत्नी सुनीता देवी किडनी की बीमारी से ग्रसित है. पिछले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती सुनीता देवी को जब डॉक्टरों ने जवाब दे दिया और कुछ घंटों का ही मेहमान बताया, तो सुनीता देवी ने अपनी आखिरी इच्छा अपने परिजनों को बताई. बताया जा रहा है कि सुनीता देवी की बेटी प्रीति की शादी पहले से ही दानापुर के मानस निवासी राम सुरेश राय के बेटे अजित कुमार से तय थी, तो आनन-फानन में परिजनों और गांव वालों की पहल पर वर पक्ष से बात की गई, जिस पर वर पक्ष ने अपनी सहमति दे दी. इसके बाद कोईलवर स्थित बाबा दिनेश्वरनाथ धाम में शादी निर्धारित की गई.
महिला विगत 15 दिनों से बीमार है- डॉक्टर
इधर अस्पताल में भर्ती सुनीता देवी की आखिरी इच्छा को देखते हुए अस्पताल के डॉ. प्रेम कुमार की टीम ने उन्हें अस्पताल से वेंटिलेटर के साथ एंबुलेंस से कोईलवर मंदिर तक लाई. डॉक्टरों की टीम में आए डॉ. राकेश ने बताया कि महिला विगत 15 दिनों से बीमार हैं. उनकी अंतिम इच्छा का सम्मान देते हुए उन्हें इस तरह एंबुलेंस से यहां लाया गया है. वहीं, विवाह स्थल पर पंहुचने के बाद शादी संपन्न कराई गई और मां सुनीता देवी ने अपने हाथों से अपनी बेटी का कन्यादान कर अपनी अंतिम इच्छा पूरी की.
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को नीतीश सरकार ने चुनावी साल में दिया बड़ा तोहफा, दरों में दो प्रतिशत की कमी