आराः भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव स्थित छठी घाट के समीप गुरुवार की सुबह आहर में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई. घटना को लेकर गांव में मातम पसर गया. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शव को लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. एक ही परिवार में दो बच्चों की हुई मौत के बाद कोहराम मच गया है.


मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में दुलारपुर गांव निवासी उपेंद्र सिंह का आठ वर्षीय पुत्र अरमान कुमार सिंह उर्फ मुटुर और पांच वर्षीय पुत्री वर्षा सिंह उर्फ बबीता शामिल है. परिजन ने बताया कि गुरुवार की सुबह दोनों भाई-बहन तुलसी का पौधा लेकर गांव में ही स्थित छठी घाट के समीप आहर में बहाने गए थे. जैसे ही वर्षा आहर में तुलसी का पौधा डाल रही थी उसका पैर फिसल गया और आहर में गिर पड़ी. अपनी बहन को डूबता देख उसका भाई अरमान पानी में कूद गया.


बच्चों के घर में मचा कोहराम


बहन को बचाने के लिए कूदा अरमान गहरे पानी में चला गया. पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई. वहां मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना बच्चों के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को शवों को पानी से बाहर निकाला गया जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. घटना के बाद मृतकों के घर में हाहाकार मच गया है. हादसे के बाद मृतक की मां सोनी देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.



यह भी पढ़ें- 


UPSC Topper Shubham Kumar: पटना में अपने बचपन वाले स्कूल में पहुंचे शुभम कुमार, पुरानी बातों को किया याद


शिवानंद तिवारी के बयान पर JDU का तंज, ‘दूध से मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया गया फिर भी तेज प्रताप यादव शांत'