Arrah News: बिहार के आरा में मंगलवार की सुबह बाढ़ के पानी में पति-पत्नी सहित पुत्र-पुत्री डूब गए. इस घटना में पुत्र-पुत्री की डूबने से मौत हो गई. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव के पास लकड़िया पुल की है. बाढ़ के पानी में चारों को डूबता देख खेत में काम कर रहे लोगों ने दंपत्ति को बचा लिया, लेकिन उनके बेटे और बेटी की बाढ़ के पानी डूबने से मौत हो गई.
जा रहे थे सारंगपुर गांव
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में बक्सर जिला के कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव निवासी राम प्रकाश मिश्रा का 6 वर्षीय पुत्र और 3 वर्षीय पुत्री शामिल है वे लोग वर्तमान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में किराये के मकान में रहते हैं.
इस घटना को लेकर मृत बच्चों के पिता राम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि उनकी साली की बेटी करिश्मा कुमारी की अचानक मौत हो गई थी जिसको लेकर वह अपने दोनों बच्चों और पत्नी के साथ सारंगपुर गांव अपनी साली के घर जा रहे थे. बाढ़ का पानी बढ़ जाने के कारण चारों तरफ पानी था जिसको लेकर वह रोड के किनारे से ना जाकर खेत से होकर जा रहे थे. जाने के क्रम में वह अपने पुत्र व पुत्री को अपने कंधे पर बैठाए हुए थे तभी गड्ढा आ गया और उनका पैर फिसल गया जिससे चारों डूब गए.
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, स्थानीय लोगों ने लोगों चारों को डूबता देखा तो दंपत्ति को बाहर निकाल लिया, लेकिन उनके पुत्र और पुत्री की मौत हो गई. बताया जाता है कि मृत बच्चों के पिता पेशे से रिक्शा चालक हैं. वहीं, इस घटना के बाद मृत बच्चों के पिता राम प्रकाश मिश्रा, मां शिखा देवी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढे़ं: Supaul News: सुपौल में युवक की गोली मारकर हत्या, पास में पुलिस कर रही थी गस्ती, इलाके में तनाव