Arrah News: आरा में युवक ने की फायरिंग, गोली लगने से जख्मी हुआ किशोर, सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
Firing in Arrah Bihar: घटना शहर के नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला की है. पुलिस को एक आवेदन मिला है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आराः शहर के नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला स्थित मस्जिद के समीप सोमवार की सुबह एक युवक ने अचानक फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान वहां खड़े एक किशोर को बाएं हाथ में गोली लग गई. उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जख्मी किशोर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव (वार्ड नंबर-7) का रहने वाला 17 वर्षीय संदीप कुमार है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोर नवादा थाना क्षेत्र के नवादा चौक स्थित अपनी फुआ के घर आया था. सुबह जब वह करमन टोला स्थित मस्जिद के पास चौकी को ऑटो पर लाद रहा था उसी समय अचानक फायरिंग हुई. उसे कुछ समझ नहीं आया.
यह भी पढ़ें- Bihar NDA Alliance: बीजेपी ने कहा- अपना अलग रास्ता देख सकता है JDU, मंत्री नीरज कुमार बबलू का बड़ा बयान
पुलिस कर रही मामले की जांच
किशोर के दोस्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह दोनों आज सुबह करमन टोला के समीप ऑटो पर चौकी लाद रहे थे. अचानक उसके दोस्त संदीप कुमार के हाथ से खून बहने लगा. उसे गोली लगी है या नहीं उस समय स्पष्ट नहीं हो पाया था. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने जब एक्सरे कराया तब पता चला कि फायरिंग में उसे गोली लगी है. घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि एक युवक ने थाने में आवेदन दिया है. उसने बताया कि वह करमन टोला स्थित मस्जिद के पास मछली बेचता है. आज सुबह जब वह मछली बेचन आ रहा था तभी सिंडीकेट पर एक युवक की बाइक उसके पैर पर चढ़ गई थी. इसको लेकर उसने बाइक सवार युवक के साथ गाली-गलौज की थी. इसके बाद वह मछली बेचने के लिए करमन टोला स्थित मस्जिद के पास आ गया. बाइक सवार युवक भी उसका पीछा करते हुए करमन टोला आ पहुंचा और हवाई फायरिंग कर दी. इसी में एक किशोर को गोली लग गई.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना के इन 6 कोचिंग सेंटर्स पर FIR, 190 लोग गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर डाले गए थे भ्रामक पोस्ट