Arrah Crime News: बिहार (Bihar) के आरा (Arrah) में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी यहां दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. अपराधियों का मनोबल इस कदर बढा हुआ है कि बिच हाईवे पर भीड़ भाड़ वाले इलाके में फायरिंग की घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से भाग जा रहे हैं. ताजा घटना बुधवार शाम की है. दरअसल, जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास मार्बल दुकान पर दो बाइक सवार हथियारबंद बदमाश उतरे. उनमें से एक ने फायरिंग कर दी.
फायरिंग के दौरान दुकान के आगे लगा ग्लास पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुकान में बैठे दुकानदार और अन्य लोगों ने काउंटर के नीचे और दुकान के अंदर भागकर अपनी जान बचाई. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद दोनों हथियारबंद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखे भी बरामद किए हैं. फायरिंग की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
बदमाश ने की पांच से छह राउंड फायरिंग
हथियारबंद बदमाश द्वारा पांच से छह राउंड फायरिंग करने की बात सामने आ रही है. वहीं दुकान के मालिक विकास कुमार ने बताया कि जब वह अपने मार्बल दुकान पर बैठे हुए थे, तभी एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने दुकान के बाहर अपनी बाइक खड़ी की. इसके बाद बाइक पर पीछे पीला टी-शर्ट पहनकर बैठा एक बदमाश उतरकर आया और फायरिंग करने लगा. उसने पांच-छह राउंड फायरिंग की, जिसमें दुकान के बाहर लगा ग्लास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
पुलिस सीसीटीवी वीडियो रही खंगाल
दुकान के मालिक ने बताया कि हम लोगों डरकर काउंटर के नीचे और दुकान अंदर जाकर किसी तरह अपनी जान बचाई, जबकि मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी को लेकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो को खंगाल रही है. हालांकि बाइक सवार हथियारबंद बदमाश द्वारा मार्बल दुकान पर फायरिंग क्यों की गई. इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
बहरहाल पुलिस अपनी स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. वहीं इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि जीरो माइल के पास एक मार्बल की बड़ी दुकान है. उस दुकान पर बाइक सवार दो लड़के आए और उसमें से एक लड़का दुकान के ऊपर फायरिंग करके तेतरिया मोड की तरफ भाग गया. सीसीटीवी फुटेज में लड़के का फोटो आ गया है. हम लोग सत्यापित कर रहे हैं. जल्दी पुलिस उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी.
Raksha Bandhan 2023: पीएम मोदी को भेजी गई दरभंगा की राधा के हाथ से बनाई गई राखी, जानें- क्यूं है खास