Arrah Road Accident: अनियंत्रित बस ने ऑटो में मारी टक्कर, हादसे में एक शख्स की मौत, 2 लोग जख्मी
आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप व दुलारपुर ब्रह्म स्थान के समीप हुई घटना.जख्मी दो लोगों का चल रहा इलाज, सड़क हादसे में हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल.
आराः भोजपुर के आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप व दुलारपुर ब्रह्म स्थान के समीप शुक्रवार की दोपहर एक अनियंत्रित बस ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी. एस सड़क हादसे में ऑटो पर सवार एक फल विक्रेता की मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो लोग जख्मी हो गए. फल विक्रेता को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था. इस दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया था लेकिन उसे बाद में जब्त कर लिया गया है.
मृतक पीरो थाना क्षेत्र के पीरो वार्ड-2 आंबेडकर कॉलोनी निवासी कृष्णा सिंह का 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ गोविंद कुमार है. वह पीरो बाजार में ही ठेले पर फल बेचता था. जबकि पीरो वार्ड-2 आंबेडकर कॉलोनी निवासी संतोष केशरी और ऑटो चालक राकेश कुमार उर्फ धीरज कुमार जख्मी हो गए. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.
फल खरीदने के लिए तीनों आए थे बाजार समिति
ऑटो चालक राकेश कुमार उर्फ धीरज कुमार ने बताया कि वह तीनों फल लेने के लिए आरा के नवादा थाना क्षेत्र स्थित बाजार समिति आए थे. जब वे सभी फल लेकर वापस गांव लौट रहे थे, उसी बीच कसाप व दुलारपुर ब्रह्म स्थान के समीप पीछे से आ रही अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी जिससे ऑटो पलट गया.
गंभीर हालत में विकास कुमार उर्फ गोविंद कुमार को इलाज के लिए उदवंतनगर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. संतोष केसरी का इलाज उदवंतनगर पीएचसी और जख्मी ऑटो चालक राकेश कुमार का आरा सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. टक्कर मारकर भाग रही बस को पीरो थाना पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे ललन सिंह, हाथ जोड़कर किया प्रणाम
Bihar Crime: समस्तीपुर में पूर्व मुखिया की हत्या, पंचायत कर लौटने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली