आराः भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के समीप गुरुवार की रात एक व्यवसायी की मौत हो गई. वहीं, बाइक पर पीछे बैठा व्यवसायी का स्टाफ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी स्टाफ का इलाज पीरो अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है. यह हादसा सड़क पर अचानक मवेशी के आने की वजह से हुए है. घटना के बाद व्यवसायी भी जख्मी हुआ था, इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हुई है.
मृतक व्यवसायी पीरो थाना क्षेत्र के हाटपोखर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय जयप्रकाश सिंह थे. वह जितौरा बाजार पर फर्नीचर और हार्डवेयर की दुकान चलाते थे, जबकि जख्मी उसी गांव का निवासी और उनके दुकान का स्टाफ अवधेश शर्मा का 28 वर्षीय पुत्र मुन्ना शर्मा है. परिजनों ने बताया कि जयप्रकाश सिंह गुरुवार की शाम बाइक से अपने स्टाफ के साथ सिकरहटा गांव में अपनी भगिनी की शादी में शामिल होने जा रहे थे. फतेहपुर गांव के समीप अचानक उनकी बाइक के सामने मवेशी आ गया. इसकी वजह से ही हादसा हो गया.
परिजनों ने दी पुलिस को सूचना
बाइक अनियंत्रित होने के बाद दोनों सड़क पर गिर गए. हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीरो अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था तभी व्यवसायी ने रास्ते में दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना टाउन थाने की पुलिस को दी.
सूचना मिलते हैं टाउन थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.
यह भी पढ़ें-
Bihar By-Election: उप चुनाव के लिए मैदान में उतरा RJD, देख लें यह VIDEO, नीतीश कुमार को लग सकता झटका
Bihar Assembly Bypolls: कांग्रेस की तरफ से कन्हैया, हार्दिक, NDA और आरजेडी से कौन देगा इन्हें टक्कर?