आराः जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के समीप ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तीन लोग जख्मी हो गए. घटना मंगलवार सुबह की है. घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में बाइक पर सवार एक युवक और ऑटो में सवार एक युवक की मौत हुई है. वहीं, बाइक पर पीछे बैठे बुजुर्ग और ऑटो में सवार दो युवक जख्मी हुए हैं. सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दोनों शवों का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया.


मृतकों में एक बिहिया थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी स्व. राम केवल सिंह का 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना सिंह है. बिहिया चौराहा पर वह दुकान चलाता है. वहीं, दूसरा मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी सुदर्शन सिंह का 35 वर्षीय पुत्र लालमुनि सिंह है.


बाइक पर पीछे बैठा बुजुर्ग भी बिहिया थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव का रहने वाला 60 वर्षीय श्रीराम सिंह है. वहीं, ऑटो सवार जो दो शख्स जख्मी हुए हैं उनमें चरपोखरी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी धरीक्षण सिंह के 32 वर्षीय पुत्र मनोज सिंह और इसी गांव के ललन सिंह का 27 वर्षीय पुत्र पवन कुमार सिंह शामिल है.


यह भी पढ़ें- Samastipur News: बिहार में ट्रेन से उतर कर शराब पीने चला गया उप चालक, एक घंटे सात मिनट तक खड़ी रही सवाड़ी गाड़ी


कोई बारात तो कोई तिलक से लौट रहा था


मृतक मुन्ना सिंह के चाचा शंभू सिंह ने बताया कि उनका भतीजा गांव के ही श्रीराम सिंह के साथ चरपोखरी थाना क्षेत्र के बहरी गांव में बारात गया था. मंगलवार की सुबह बाइक से गांव लौट रहा था. इसी दौरान जगदीशपुर ब्लॉक मोड़ के पास सामने से आ रही ऑटो से सीधी टक्कर हो गई जिसके कारण यह घटना हुई.


वहीं दूसरे मृतक लालमुनी सिंह के परिजन ने बताया कि सोमवार की शाम वो और उनके गांव के मनोज सिंह व पवन कुमार सिंह तीनों ऑटो पर सवार होकर गांव के ही निभीकीर सिंह की पुत्री का तिलक लेकर बक्सर के टुड़ीगंज गांव स्थित छतनावर टोला गए थे. लौटने के दौरान यह हादसा हो गया.


यह भी पढ़ें- Eid Al Fitr 2022: ईद पर पटना से लेकर जिलों तक में दिखा उत्साह, गांधी मैदान में उमड़ी भीड़, देख लें ये खूबसूरत तस्वीरें