Arrah Road Accident: आरा में सड़क पर ब्रेकर पार करने के दौरान बाइक से मां-बेटे गिरे, ट्रक ने रौंदा, मौत
Road Accident: घटना कोईलवर थाना क्षेत्र की है. मृतकों में पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के सलालपुर गांव निवासी धनंजय मांझी की 28 वर्षीया पत्नी रूबी देवी और 7 माह का पुत्र शामिल है.
![Arrah Road Accident: आरा में सड़क पर ब्रेकर पार करने के दौरान बाइक से मां-बेटे गिरे, ट्रक ने रौंदा, मौत Arrah Road Accident mother and son riding bike were crushed by truck died ann Arrah Road Accident: आरा में सड़क पर ब्रेकर पार करने के दौरान बाइक से मां-बेटे गिरे, ट्रक ने रौंदा, मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/11/89653a1500795356489ab4fb297214211712840250430624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arrah Road Accident: बिहार के आरा में सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि पति और दूसरा बेटा जख्मी है. घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकू नगर मोड़ के पास गुरुवार की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला अपने पति और दो बेटे के साथ बाइक से पटना जा रही थी. रास्ते में ब्रेकर पर बाइक के चढ़ते ही महिला और उसके 7 माह के बेटे सड़क पर गिर गए. जब तक लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही पीछे से आ रहा ट्रक ने दोनों को कुचल दिया, जबकि बाइक चला रहे पिता और उसके दूसरे बेटे गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
ट्रक चालक मौके से फरार
स्थानीय लोगों ने जख्मी दोनों पिता-पुत्र को इलाज कोईलवर पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं, घटना को लेकर मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में पटना जिला के परसा बाजार थाना क्षेत्र के सलालपुर गांव निवासी धनंजय मांझी की 28 वर्षीया पत्नी रूबी देवी और 7 माह का पुत्र शामिल है, जबकि जख्मियों में 35 वर्षीय धनंजय मांझी और उसका दो वर्षीय पुत्र चंदन कुमार शामिल है.
ग्रामीण हुए आक्रोशित
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर आरा-छपरा फोरलेन पर झलकू नगर मोड़ के समीप सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़ फोड़ की. सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही और आवागमन पूरी तरह ठप रहा.
पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटाया
वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के काफी मशक्कत करने और आश्वासन देने के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. इसके बाद पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
इस मामले में कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि झलकू नगर मोड़ के समीप ब्रेकर आ जाने के कारण बाइक पर पीछे बैठी महिला रूबी देवी और उसके गोद में रहा 7 माह का बेटा दोनों सड़क पर गिर गए. इस दौरान पीछे से आ रहा ट्रक ने दोनों को कुचल दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Bihar News: दुल्हन ने कारण बताते हुए तोड़ दी शादी, पटना से सामने आया हैरान कर देने वाला मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)