Arrah Road Accident: आरा में ट्रक चालक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचला, पिता की मौत, मां-बेटा जख्मी
Arrah Bhojpur News: मां और बेटे का आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद मृतक की पत्नी जितन देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
![Arrah Road Accident: आरा में ट्रक चालक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचला, पिता की मौत, मां-बेटा जख्मी Arrah Road Accident Truck crushed three people of the same family Father died Mother and Son injured ann Arrah Road Accident: आरा में ट्रक चालक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचला, पिता की मौत, मां-बेटा जख्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/b7f539efc567aebe8dd3b3b72a3cc4ee1673970176754169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरा: आयर थाना क्षेत्र के असुधन मठिया गांव के पास मंगलवार को एक ट्रक चालक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया. बाइक पर बेटे के साथ माता-पिता सवार थे. हादसे में पिता की मौत हो गई जबकि मां और बेटे जख्मी हो गए. मां-बेटे को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची. शव का सदर अस्पताल में ही पोस्टमार्टम करवाया.
आरा आ रहे थे तीनों
मृतक की पहचान गड़हनी थाना क्षेत्र के मदूरी गांव निवासी 60 वर्षीय नवल किशोर चौधरी के रूप में की गई है. वहीं जख्मियों में उनकी 47 वर्षीय पत्नी जीतन देवी और 19 वर्षीय पुत्र धरीक्षण चौधरी शामिल है. मृतक नवल किशोर चौधरी के दूसरे बेटे सनोज चौधरी ने बताया कि मंगलवार की सुबह उसका भाई मां और पिता के साथ बाइक पर सवार होकर आरा रहा आ रहा था. इसी दौरान असुधन मठिया गांव के पास पीछे से ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया.
सनोज ने बताया कि इस हादसे में उसके पिता नवल किशोर चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाइक उसका भाई धरीक्षण चौधरी चला रहा था. भाई के साथ मां को गंभीर रूप से चोट आई है. उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है.
परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल
बताया जाता है कि मृतक नवल किशोर चौधरी अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी के अलावा छह बेटियां और दो बेटे हैं. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी जितन देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 'चुनाव जीतने के लिए बीजेपी आर्मी पर करवाती है हमला', आरजेडी के एक और मंत्री का विवादित बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)