Arrah News: आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे में श्राद्ध से लौट रहे चाचा-भतीजे की मौत हो गई. दोनों बाइक पर सवार थे. किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. सोमवार (20 मई) की सुबह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी मोड़ के पास यह घटना हुई है. इलाज के लिए चाचा-भतीजे को आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
मृतकों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव निवासी स्व. फटीगन पासवान के 41 वर्षीय बेटे कलेक्टर पासवान और स्व. पुलिस पासवान के 49 वर्षीय बेटे धर्मेंद्र पासवान शामिल हैं. कलेक्टर पासवान रिश्ते में चाचा और धर्मेंद्र पासवान भतीजा लगते थे.
क्या बोले घर के लोग?
धर्मेंद्र पासवान के साले विजय पासवान ने बताया कि उनके घर में परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई थी. उसी के श्राद्ध में शामिल होने के लिए उनके जीजा धर्मेंद्र पासवान अपने चाचा कलेक्टर पासवान के साथ बाइक से रविवार की देर शाम अपने गांव सरथुआ से ससुराल कसाप गांव गए थे. रविवार की देर रात जब दोनों चाचा-भतीजे श्राद्ध से घर लौट रहे थे तो सुढ़नी मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया.
इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इलाज के लिए उदवंतनगर पीएचसी ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत को चिंताजनक देखते हुए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दोनों को लोग इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर जा रही रहे थे तभी दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
आरा सदर अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सक ने देखकर दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना अस्पताल कैंप पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. उधर घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: पैसे नहीं थे कि महिला करा पाए पति के शव का अंतिम संस्कार, मुस्लिम शख्स ने पेश की मिसाल