आराः जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा बस स्टैंड के पास मंगलवार की रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को रौंद दिया. इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई. दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी है जिसका निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है. मृतक की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पीलापुर गांव निवासी हीरालाल पाल के पुत्र पप्पू पाल (19 वर्ष) के रूप में की गई है. जख्मी युवक उसका चचेरा भाई विपिन पाल (19 वर्ष) है.


घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि पप्पू पाल और उसका चचेरा भाई विपिन पाल बाइक से गांव के ही एक व्यक्ति की बारात में गए थे. जब दोनों बाइक से घर लौट रहे थे उसी समय कौंरा बस स्टैंड के समीप किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने फोन कर घटना की सूचना दी.


यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव बोले- सरकार बनी तो भूमिहार के साथ ब्राह्मण पर भी देंगे ध्यान, BJP पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोगों का भ्रम टूटा


हादसे के बाद दोनों भाइयों की गंभीर थी हालत


सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. परिजन दोनों को इलाज के लिए पटना ले ही जा रहे थे तभी रास्ते में ही पप्पू पाल ने दम तोड़ दिया. उसके चचेरे भाई विपिन पाल का निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.


परिजन पप्पू पाल के शव को वापस सदर अस्पताल ले आए. इसके बाद उन्होंने घटना की पूरी जानकारी टाउन थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची फिर शव का पोस्टमार्टम करवाया. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया है. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: PK की एक्टिव पॉलिटिक्स में एंट्री पर नीतीश कुमार बोले- इन सब से हमारा नहीं है कोई लेना-देना