आरा: सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नवजात की मौत के बाद उसके परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा और सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए. गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान जमकर लात-घूसा और बेल्ट चला. मौजूद लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. 


नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गांव निवासी अनिल कुमार की पत्नी प्रतिमा देवी का बुधवार को ऑपरेशन से लड़का हुआ था. जन्म के बाद नवजात शिशु बिल्कुल स्वस्थ था. गुरुवार की दोपहर अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ देर बाद ही उसकी मृत्यु हो गई. इसके बाद परिजन का आक्रोशित हो गए. 

ये भी पढ़ें- Samastipur Crime: अपराधियों का तांडव जारी, पूर्व जिला पार्षद सदस्य के पति को मारी गोली, अज्ञात युवक का भी मिला शव


बिल्कुल स्वस्थ पैदा हुआ था शिशु
इधर, मृत नवजात शिशु के चाचा जैकी शर्मा ने प्रसूति वार्ड में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही बरतने के कारण बच्चे की मृत्यु होने का आरोप लगाया है. बताया कि बुधवार को ऑपरेशन कर उसकी भाभी को बच्चा हुआ था और वह बिल्कुल स्वस्थ था. गुरुवार दोपहर 12 बजे तक भी बच्चा ठीक था. इसके बाद वो नाश्ता लाने के लिए बाजार चला गया. इसी बीच उसे परिजनों ने फोन से सूचना दी कि बच्चे की मृत्यु हो गई. 


मोबाइल चला रही थी स्वास्थ्यकर्मी
वह वापस आरा सदर अस्पताल पहुंचा और बच्चे को दिखाने के लिए वह मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को बुलाने गया. तभी स्वास्थ्य कर्मी बैठकर मोबाइल चला रही थी, लेकिन उन्होंने उसे नहीं देखा, जिसके कारण नवजात शिशु की मृत्यु हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना गश्ती पुलिस आरा सदर अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- Jamui News: जमुई में ट्यूशन पढ़कर लौट रही छात्रा के साथ गैंगरेप, जंगल में उठा ले गए पांच दरिंदे, लड़की की स्थिति गंभीर