Arrah News: आरा सदर अस्पताल (Arrah Sadar Hospital) के सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार (27 जून) को बिहार पुलिस के डायल 112 के एक कांस्टेबल की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद पुलिसकर्मी की आंखों के नीच से खून निकलने लगा. अकेले एक पुलिसकर्मी पर सात से आठ की संख्या में गार्ड डंडा चलाने लगे. कोई थप्पड़ मारने लगा. घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी परिचय कुमार समेत नवादा थाना और टाउन थाना की पुलिस आरा सदर अस्पताल पहुंची. पांच सुरक्षा गार्ड को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है.


जख्मी पुलिसकर्मी जहानाबाद जिले के पाली थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का रहने वाला साबिर रजा (39 साल) है. वह भोजपुर पुलिस के नवादा थाना के डायल 112 में पदस्थापित है. उन्होंने बताया कि अनाईठ इलाके से लावारिस हालत में एक बुजुर्ग को लेकर सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे थे. सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी के सुपरवाइजर संजय सिंह ने यह कहा कि मरीज के साथ एक व्यक्ति होगा तभी यहां इलाज होगा. इसी बात पर बहस होने लगी. इस पर उन्होंने कहा कि उनको दूसरे केस के सिलसिले में जाना है, लेकिन सुपरवाइजर और सुरक्षाकर्मियों ने कुछ नहीं सुना. पहले धक्का-मुक्की की और फिर देखते ही देखते एक गार्ड ने हाथ में लिए रूल से मारने लगा. उसके बाद सभी गार्ड मारने लगे.






सदर अस्पताल के पांच सुरक्षाकर्मियों को किया गया गिरफ्तार


उधर इस मामें में एसपी प्रमोद कुमार ने एक्शन लिया है. डायल 112 के जवान पर हमला करने वाले पांच सुर्क्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना से जुड़े वीडियो के आधार पर कार्रवाई चल रही है. भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि डायल 112 के पुलिसकर्मी के साथ आरा सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की है. पुलिसकर्मी को गंभीर चोट आई है.


बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने अपनी गुंडागर्दी या मनमानी की हो, इससे पहले भी 12 जून को अस्पताल के एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना घटी थी. अस्पताल में कई बार मरीज के परिजनों के साथ भी सुरक्षाकर्मियों का व्यवहार सही नहीं रहा है. इसकी शिकायत कई बार अस्पताल प्रबंधक से भी की जा चुकी है, लेकिन उसके बाद भी अभी तक कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया गया है.


यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, 'जैसे ही BJP नीतीश कुमार को बिहार के CM पद से हटाएगी, वैसे ही पार्टी...'