आरा: बिहार में भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना अंतर्गत देवरी महाराजगंज गांव के समीप गुरुवार की सुबह एक अनियंत्रित वाहन के सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा जाने से वाहन पर सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दस अन्य यात्री जख्मी हो गए. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दुबे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी लोगों में से तीन की चिन्ताजनक हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.


मृत और घायल हुए सभी लोग एक बैंड में काम करते थे


अन्य घायलों का इलाज भोजपुर जिला मुख्यालय आरा स्थित सदर अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे में मृत और घायल हुए सभी लोग एक बैंड में काम करते थे जो चरपोखरी थाना अंतर्गत इटौर गांव से एक बारात में शामिल होकर लौट रहे थे.


वहीं दूसरी तरफ बिहार के सिवान जिले में बुधवार की रात अपराधियों ने मामूली विवाद में युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के अगु छपरा गांव की है. मिली जानकारी अनुसार भोज में पानी पीने को लेकर हुए विवाद में बीती रात अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाई. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक के कान के पास और हाथ में लगी गोली है.


यह भी पढ़ें-


बिहारः ‘गंगाजल’ के अजय देवगन के रूप में दिखे भागलपुर के ASP, पुलिसकर्मियों की लगाई ‘क्लास’; पिस्टल लहराई


बिहारः जहानाबाद के मखदुमपुर में देखते-देखते धराशायी हुआ तीन मंजिला मकान, देखें LIVE VIDEO