आराः शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक और एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. पहली घटना नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मठिया मोहल्ले का है. यहां घर में फंदे से लटका एक युवक का शव बरामद हुआ. वहीं, दूसरी घटना टाउन थाना क्षेत्र के महाजन टोली नंबर-1 की है जहां शनिवार की दोपहर एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इन दोनों मामलों की पुलिस जांच कर रही है. घटना के बाद से परिजनों में शोक है.


नवादा थाना क्षेत्र में हुई घटना की सूचना मिलने के बाद थाना इंचार्ज संजीव कुमार अपने दलबल के साथ पहुंचे. शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. मृतक टाउन थाना क्षेत्र के महादेवा रोड निवासी राज किशोर प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार है. वर्तमान में वह नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मठिया मोहल्ले में किराए पर अपने परिवार के साथ रहता था. वह बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता था. लॉकडाउन के कारण एक साल से यहीं रहता था.


युवक के पिता राज किशोर प्रसाद ने बताया कि वह 6 दिनों से घर से लापता था और बराबर घर से बाहर रहता था. इसके कारण उन्होंने खोजबीन नहीं की. उन्होंने सोचा कि वह बेंगलुरु चला गया होगा, लेकिन शनिवार की दोपहर जब बदबूदार गंध आने लगी तब परिजनों ने छत पर जाकर देखा तो वह गले में रस्सी का फंदा लगाकर लटका हुआ था, तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी.


आरा में फांसी लगाकर महिला ने की खुदकुशी


शहर के टाउन थाना क्षेत्र के महाजन टोली नंबर-1 में शनिवार की दोपहर एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंचे टाउन थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. मृतका टाउन थाना क्षेत्र के महाजन टोली नंबर एक निवासी सुमित कुमार की 21 वर्षीया पत्नी गुड़िया कुमारी है.


घटना के बाद पुलिस कर रही मामले की जांच


बताया जाता है कि शनिवार दोपहर जब घर के सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे और गुड़िया चूल्हे पर खाना बना रही थी. इसी बीच वह अचानक से उठी और कमरे में जाकर फांसी लगा ली. जब परिजनों की नजर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना थाने को दी. महिला ने फांसी क्यों लगाई इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 136 कोरोना संक्रमित, सात जिलों में तो एक भी नए मामले नहीं


Covid Special Trains: पूर्व मध्य रेलवे शुरू करने जा रही गरीब रथ समेत 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट