कलाकार अक्षत उत्कर्ष के पिता ने बिहार में दर्ज कराई FIR, बेटे के साथ रह रही युवती पर लगाया हत्या का आरोप
अक्षत उत्कर्ष मुम्बई में रहकर फिल्मों में काम की तलाश कर रहा था और एक ही घर में स्नेहा चौहान के साथ रहा करता था. ऐसे में बेटे की मौत के बाद पिता ने स्नेहा पर हत्या का आरोप लगाया है.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी कलाकार अक्षत उत्कर्ष की पिछले महीने मुम्बई में मौत हो गई थी. अब इस मामले में गुरुवार को उनके पिता ने जिले के नगर थाने में बेटे की हत्या का एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं अक्षत के साथ रह रही लड़की स्नेहा चौहान के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है. इसके साथ ही मृतक के पिता ने लोगों से अपील की है, कि वो अपने बच्चों को मुम्बई न भेजें.
मुम्बई पुलिस ने मौत को बताया था आत्महत्या
मालूम हो कि 27 सितंबर, 2020 को मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर मोहल्ले के रहने वाले कलाकार अक्षत उत्कर्ष की मुम्बई में संदिग्ध स्थिति में मौत गई थी. मौत को मुम्बई पुलिस ने आत्महत्या बताया था. लेकिन कलाकार के पिता राजू चौधरी ने इसे हत्या बताते हुए के अक्षत के साथ रह रही लड़की स्नेहा चौहान पर षडयंत्र के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.
डीएसपी ने कही यह बात
एफआईआर में उन्होंने बताया कि साथ मे रह रही लड़की ने साजिश के तहत उसकी हत्या करवाई है. साथ ही उन्होंने अपील की है, कि कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को मुम्बई नहीं भेजें. वहीं इस संबंध में नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा आवेदन दिया गया है जिसको लेकर वरिय अधिकारियों से चर्चा कर आगे की करवाई की जाएगी.
कौन है अक्षत उत्कर्ष?
बता दें कि मृतक अक्षत उत्कर्ष मुम्बई में रहकर फिल्मों में काम की तलाश कर रहा था और एक ही घर में स्नेहा चौहान के साथ रहा करता था. परिजनों के अनुसार फोन पर उसने घर आने की बात बताई थी, जिसके दूसरे दिन 27 सितंबर को उसके मौत की सूचना मिली. मुम्बई पहुंचने पर पता चला कि उसके साथ रह रही रूम पार्टनर की भूमिका इसमें संदिग्ध है. वहीं मुम्बई पुलिस भी ठीक ढंग से जांच नहीं कर रही है. जिसके बाद परिजनों ने यह कदम उठाया है.