आरा: किरण देवी (Kiran Devi) ये नाम पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में खूब चर्चा बटोर रही है. संदेश विधानसभा सीट (Sandesh Assembly Seat) से आरजेडी विधायक (RJD MLA) किरण देवी सीबीआई की कार्रवाई के बाद बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दबिश दी है. बीते दिनों आरा और पटना के ठिकानों पर एजेंसी ने छापेमारी की और इस छापे के दौरान कई साक्ष्य जुटाए. बता दें कि विधायक किरण देवी और उनके पति पूर्व विधायक अरुण यादव लालू परिवार के करीबी माने जाते हैं. बाहुबली छवि और धन बल के कारण किरण देवी और उनके पति पर गंभीर आरोप लगते रहे हैं. 


किरण देवी के खिलाफ लड़े थे बिजेंद्र यादव 


2020 के विधानसभा चुनाव में लालू यादव की पार्टी ने किरण देवी को टिकट दिया था. वहीं, दूसरी ओर सीएम नीतीश ने किरण देवी के भैसुर और अरुण यादव के बड़े भाई बिजेंद्र यादव को चुनावी मैदान में उतारा था. इस चुनाव में बिजेंद्र यादव का सीधा मुकाबला अपने छोटे भाई की पत्नी किरण देवी से था. चुनाव के समय अरुण यादव एक दलित नाबालिग से रेप के मामले में फरार चल रहे थे, लेकिन बाद में आरा कोर्ट ने उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया था. हालांकि तेजस्वी यादव ने इस बाहुबली विधायक की पत्नी किरण देवी पर भरोसा जताते हुए चुनावी अखाड़े में अपने भैसुर के खिलाफ उतारा था जिसमें किरण देवी ने एतिहासिक जीत दर्ज की थी.


अरुण यादव ने संजय सिंह को हराया था 


2015 के चुनाव में संदेश सीट से आरजेडी के उम्मीदवार अरुण यादव ने बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर को एक 25427 से हराया था. 2010 के विधानसभा चुनाव में बिजेंद्र यादव अपने छोटे भाई और आरजेडी के बाहुबली विधायक अरुण यादव के कारण हार गए थे. दोनों भाई के बीच लड़ाई में 2010 में संजय टाइगर ने बाजी मार ली थी. संजय टाइगर महज 6 हजार वोट से जीते थे जबकि आरजेडी के टिकट पर लड़ रहे सीटिंग विधायक बिजेंद्र यादव तीसरे स्थान पर चले गए थे क्योंकि इनके छोटे भाई अरुण यादव को साल 2010 के चुनाव में 23 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. इसके कारण वह दूसरे स्थान पर थे. 


चुनाव के दौरान अरुण यादव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे और उन्होंने जीत के बाद अपना समर्थन लालू यादव को देनी की बात कही थी.


किरण देवी के पास है अकूत संपत्ति 


50 वर्षीय किरण देवी ने चुनाव में दिए अपने हलफनामा में बताया है की उन के पास लगभग 80 लाख के जानवर है, 450 ग्राम सोना और दो किलो चांदी है. अगियाव में आवासीय माकन परिसर जिसमें खटल भी है उसकी कीमत सत्तर लाख बताई है. कुल संपत्ति 2 करोड़ 95 लाख 31 हजार 250 रुपये की कुल संपत्ति है. ऐसा माना जाता है कि किरण देवी के पति अरुण यादव ने बालू के व्यवसाय के बाद अकूत सम्पति कमाई है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मायावती की पार्टी ने बिहार में फूंका चुनावी बिगुल, सभी 40 सीटों पर लड़ने का किया एलान