पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर मुंबई में विपक्षी दलों की तीसरी बैठक होने वाली है. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी ने बिहार में चुनाव लड़ने की बात कही है. आम आदमी पार्टी के महासचिव संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने शनिवार (26 अगस्त) को दिल्ली में बिहार संगठन के नेताओं के साथ बैठक की जिसके बाद यह बात सामने आई है. बैठक में दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक और बिहार चुनाव प्रभारी अजेश यादव और सह प्रभारी अभिनव राय भी मौजूद रहे.


आईएनडीआईए गठबंधन पर बोलते हुए डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि हम सबकी राय अलग जरूर हो सकती है लेकिन हम सबका एक ही मानना है कि देश सर्वोपरि है. अगर देश को बचाना है तो बीजेपी के इन दो भाई साहब को घर बैठना पड़ेगा. हम नेशनल पार्टी हैं, लोकसभा चुनाव तो हम लड़ेंगे ही, लेकिन किस तरह लड़ेंगे इसका फैसला आने वाले समय में हो जाएगा. बिहार में हम चुनाव लड़ेंगे लेकिन कब लड़ेंगे इसका फैसला पार्टी करेगी. हम बिहार में सीधे चुनाव नहीं लड़ सकते, उसके लिए सबसे पहले हमें संगठन को मजबूत करना पड़ेगा.


मुझे लगता है सिद्धांतों का पालन करेंगे: मनोज झा


इस बयान के बाद जेडीयू से तो नहीं लेकिन आरजेडी की ओर से जवाब आ गया है. इस सवाल पर कि 'आप' नेता संदीप पाठक ने कहा है कि आम आदमी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेगी इस पर मनोज झा ने कहा कि जब 'इंडिया' गठबंधन की नींव रखी जा रही थी तो कुछ सिद्धांत बनाए गए थे. इस पर विस्तृत बातचीत हुई थी. इस बयान को अलग रखते हुए, मुझे लगता है कि वे (आप) उन सिद्धांतों का पालन करेंगे. मनोज झा ने कहा कि आपकी आजादी है आप कुछ भी बयान दे दें. मैं समझता हूं कि गठबंधन की कोई भी पार्टी किसी भी राज्य में सार्वजनिक तौर पर बयान देती है तो यह सही नहीं है.



देखना दिलचस्प होगा कि विपक्षी दल बिहार में खास तौर पर जेडीयू और आरजेडी इस बयान को कितनी गंभीरता से लेती है. बिहार विधानसभा का चुनाव 2025 में होना है. इससे पहले अभी 2024 में देश में लोकसभा का चुनाव है. देखना होगा कि 'आप' नेता के इस बयान के बाद विपक्षी दल कैसे देखते हैं.



बयान पर नीतीश कुमार की पार्टी ने क्या कहा?


जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि हर पार्टी को अपना विस्तार करने का अधिकार है. हम भी अन्य राज्यों में विस्तार करते हैं. मल्लिकार्जुन खरगे और संजय सिंह ('आप' नेता) दोनों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हम एक साथ लड़ेंगे. इंडिया गठबंधन एक साथ चुनाव लड़ेगा. कहीं मतभेद नहीं है.


यह भी पढ़ें- Opposition Parties Meeting: मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक से पहले CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान, 'मैं बस...'