Arwal Bank Robbery: बिहार के अरवल में पंजाब नेशनल बैंक से 12.40 लाख रुपये की लूट, पांच की संख्या में पहुंचे थे लुटेरे
Bank Robbery in Bihar: अरवल में में बैंक लूट की खबर मिलते ही पुलिस महकमे हड़कंप मच गया. शहर तेलपा सहित तीन थानों की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
![Arwal Bank Robbery: बिहार के अरवल में पंजाब नेशनल बैंक से 12.40 लाख रुपये की लूट, पांच की संख्या में पहुंचे थे लुटेरे Arwal Bank Loot: 12.40 lakh looted from Punjab National Bank in Arwal Bihar ann Arwal Bank Robbery: बिहार के अरवल में पंजाब नेशनल बैंक से 12.40 लाख रुपये की लूट, पांच की संख्या में पहुंचे थे लुटेरे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/19f43b11cc6f37f9e7c9551a8edfbaa8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab National Bank Robbery Arwal Bihar: अरवल में शुक्रवार की सुबह बदमाशों ने बैंक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बैंक खुलते ही पांच की संख्या में बदमाश पहुंचे और हथियार के बल पर 12.40 लाख रुपये लूटकर चलते बने. घटना शहर तेलपा ओपी अंतर्गत बेलखारा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा की है. जिले में बैंक लूट की खबर मिलते ही पुलिस महकमे हड़कंप मच गया. आनन-फानन में शहर तेलपा सहित तीन थानों की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे बैंक खुलते ही बाइक सवार हथियारबंद पांच बदमाश बैंक में घुसे. हथियार के बल पर बैंक के मैनेजर मिन्टू कुमार सहित अन्य कर्मियों को बंधक लिया. इसके बाद इस बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए. बैंक के अनुसार अपराधियों ने करीब 12.40 लाख रुपये से ज्यादा की लूट की है. लुटरों के बैंक से निकलते ही कर्मी ने घंटी बजाई लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती लुटेरे फरार हो चुके थे.
यह भी पढ़ें- Death Threat to BJP MLA: हरिभूषण ठाकुर बचौल को जान से मारने की धमकी, हाल ही में मिली है Y कैटेगरी की सुरक्षा
जानकारी मिलते ही पहुंचे एएसपी
इधर, बैंक लूट की घटना की जानकारी मिलते आसपास के तीन थानों की पुलिस पहुंची. वहीं एएसपी रौशन कुमार भी मौके पर पहुंचे. घटना के बारे में जानकारी ली. घटना के संबंध में एएसपी रौशन कुमार ने कहा कि पांच की संख्या में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने करीब 12 लाख की राशि की लूट की है. फिलहाल जांच की जा रही है. बैंक लूट की घटना के दौरान कई ग्राहक भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: मोतिहारी में दो कारोबारियों की हत्या, एक व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, दूसरे को चाकू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)