अरवल: अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के मल्ही पट्टी मोहल्ले में अंध विश्वास की वजह से एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार डायन के आरोप में दबंगों ने बुजुर्ग महिला की दोनों आंखें निकालकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी.


दलित महिला लाखिया कुंवर (65 वर्ष) की निर्मम हत्या से गांव में लोग आक्रोशित हैं. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. दरअसल में अरवल के मल्ही पट्टी मोहल्ले में लखिया कुंवर नाम महिला अकेली घर में रह रही थी.


शादी समारोह के लिए बाहर गया था बेटा


लखिया कुंवर का पुत्र जमुना दास गुरुवार को एक शादी समारोह के लिए पटना चला गया था. लखिया घर पर अकेली थी, जब वह सुबह घर से बाहर नहीं निकली तो गांव के लोगों ने उसके पुत्र जमुनादास को सूचित किया जिसके बाद जमुनादास पटना से लौटा तो घर में अपनी मां की लाश देखकर हैरान रह गया. बेटे ने बताया कि इसके पहले भी उसकी मां को डायन कहकर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी.


घर में पड़ी थी बुजुर्ग महिला की लाश, दोनों आंखें निकाली हुई थीं


बेटे के मुताबिक घर में मां की लाश पड़ी हुई थी और उसकी दोनों आंख निकाली हुई थी. मृतक महिला के बेटे जमुनादास ने आरोप लगाया कि 2 दिन पूर्व ही शमशाद नाम के पड़ोसी ने घर आकर डायन का आरोप लगाकर मारपीट की थी और उसे जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया था लेकिन शुक्रवार को मां को घर में अकेला पाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उनकी दोनों आंखें निकाली गई.


इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक का बेटा दोपहर में घर पहुंचा और उसने पुलिस को घटना की जानकारी जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मृतक के पुत्र के बयान पर शमशाद, मैहरूम समेत कई लोगों के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


इसे भी पढ़ें: Darbhanga Crime News: शराब मामले में JDU विधायक का चचेरा भाई गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार