अरवलः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शराबबंदी को लेकर लगातार प्रयास कर रहें है, लेकिन सरकारी कर्मचारी ही उनकी शराबबंदी पर पलीता लगा रहे हैं. ताजा मामला अरवल के मेहंदिया थाना क्षेत्र के जय बिगहा का है. यहां नशे में धुत बक्सर के कृषि पदाधिकारी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. वह शराब के नशे में था और धनबाद से आरा जा रहा था लेकिन रास्ते में एक गलती के कारण वह पकड़ा गया और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


नेशनल हाईवे-139 पर अरवल के मधुश्रवा मोड़ के समीप शराब के नशे में कृषि विभाग के अधिकारी ने कार से एक पान गुमटी में टक्कर मार दी. इसके चलते पान गुमटी में बैठा एक शख्स घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार सवार व्यक्ति को पकड़ लिया फिर पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. शख्स झारखंड के धनबाद से आरा जा रहा था तभी मेहंदिया थाना क्षेत्र के जय बिगहा गांव के पास यह हादसा हो गया और इसी गलती के कारण वह पकड़ा गया.


यह भी पढ़ें- Exclusive: बिहार में नहीं होगा शराबबंदी कानून में कोई संशोधन, विजय कुमार चौधरी का बड़ा बयान, ‘पियक्कड़ों’ को कोई मौका नहीं 


बक्सर में पदस्थापित है कृषि पदाधिकारी


इधर, थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति बक्सर कृषि विभाग में तैनात अधिकारी पिंटू सिंह उर्फ ओम सिंह है. वह आरा का रहने वाला है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने काफी मात्रा में शराब का सेवन किया था. ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो 151 पॉइंट अल्कोहल की मात्रा मिली. गिरफ्तार कृषि विभाग की कार पर बिहार सरकार का बोर्ड भी लगा है.


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: जानें बिहार में क्या है कोरोना की अपडेट स्थिति, लगातार चौथे दिन भी एक्टिव केसों में आई कमी, देखें लिस्ट