अरवल: जिले के चार अलग-अलग जगहों पर व्रजपात गिरने से चार लोगों की मौत (Arwal News) हो गई. शुक्रवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में बादल छाने के बाद बिजली गरजने लगी. बिजली की तेज गर्जन के बाद बूंदाबांदी बारिश शुरू हुई. इस दौरान अलग अलग जगहों पर आकाशीय बिजली के चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही बिजली गिरने से एक महिला घायल हो गई, जिनका अभी इलाज चल रहा है. घटना जिले के बेला बिगहा, बालागढ़, छतोई और हेलारपुर गांव की है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.


खेत में कर रही थी काम


सदर थाना क्षेत्र के बेला बिगहा गांव में अपनी मां के साथ खेत में काम करने गई बेटी पर अचानक बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसके घायल मां को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्र पासवान की 17 वर्षीय पुत्री प्रियांशु कुमारी अपनी मां जानकी देवी के साथ खेत में सब्जी के पौधे रोप रही थी. इस दौरान उसके शरीर पर ठनका गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के बालागढ़ गांव के पास हुई. गांव में ललन सिंह के 16 वर्षीय पुत्र भैरव कुमार अपने घर के बाहर दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान अचानक बिजली चमकी और उसके शरीर पर गिर गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रामपुर चौरम थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया


तीसरी घटना कुर्था थाना क्षेत्र के छतोई गांव में हुई. जहां 45 वर्षीय सरजू सिंह की खेत में काम करने के दौरान ठनका गिरने से मौत हो गई. चौथी घटना किंजर थाना क्षेत्र का है. हेलारपुर गांव निवासी योगेंद्र सिंह के 13 वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी की ठनका गिरने से मौत हो गई. वर्षा अपने छत पर कपड़ा उतारने गई थी. इस दौरान ठनका गिरने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से ही मृतक के गांव में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हाल है. सभी मृतकों का शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दी जाएगी. 


ये भी पढ़ें: Prashant Kishor News: लाठीचार्ज पर बोले PK- 'आदमी कल जाति के नाम पर फिर उसी को वोट देगा जिसने उसे लाठी मारी है'