Arwal News: बिहार (Bihar) के अरवल सरकारी अस्पताल (Hospital) की कारगुजारियां रुकने का नाम नही ले रही हैं. करपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में झोलाछाप डॉक्टर के मरीजों का ऑपरेशन करते वीडियो वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि ये वही स्वास्थ्य केंद्र है जहां पर फर्जी तरीके से पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और फिल्म स्टार प्रियंका चोपड़ा का भी RT-PCR टेस्ट कर दिया गया था. वीडियो 24 नवंबर का बताया जा रहा है जहां कैंप लगाकर करपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 21 महिलाओं का नसबंदी का ऑपरेशन किया जाना था.


झोलाछाप डॉक्टर के ऑपरेशन करने का वीडियो वायरल
ऑपरेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक सर्जन की नियुक्ति की गई थी लेकिन अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक ने प्रियांशु क्लीनिक के नाम से निजी नर्सिंग होम चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर उपेंद्र कुमार को ऑपरेशन के लिए बुला लिया. फिर क्या था जैसे ही डॉक्टर अस्पताल पहुंचा एक के बाद एक 10 महिलाओं का सिजेरियन ऑपरेशन कर दिया गया. झोलाछाप डॉक्टर के ऑपरेशन का वीडियो मरीज के परिजनों ने बना लिया. अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तसवीर में साफ दिख रहा है कि एक सर्जन महिला का ऑपरेशन कर रहा है. उसके ठीक दूसरी तरफ एक झोलाछाप डॉक्टर महिला का ऑपरेशन करते दिखाई दे रहा है. इस दौरान अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं.


स्वास्थ्य प्रबंधक की मिलीभगत से मरीजों की जान पर संकट
मामला सामने आने के बाद सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने हैरानी जताई है. बताया जाता है कि स्वास्थ्य प्रबंधक की मिलीभगत से अस्पताल में आए मरीजों को इसी झोलाछाप डॉक्टर के पास रेफर किया जाता है. इसके बदले झोलाछाप डॉक्टर सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन करने और इलाज करने पहुंचता है. अस्पताल में आने वाले मरीजों को रेफर और इलाज झोलाछाप डॉक्टर पर ही निर्भर करता है. अरवल जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. पहले वीडियो की जांच के बाद ही टिप्पणी की जा सकती है. हालांकि उन्होंने सरकारी अस्पताल में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज करने को दुर्भाग्यपूर्ण माना और कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को लिखा गया है. 


Farooq Abdullah On Kashmir: फारूक अब्दुल्ला ने कहा- कश्मीरियों को समझा गया वोट बैंक, नेताओं ने दो समुदायों के बीच समस्या खड़ी की


Saryu Nahar National Project: CM योगी बोले- जब मैं पैदा हुआ था तब प्रोजेक्ट हुआ था मंज़ूर, मैं बड़ा हो गया पर ये पूरा नहीं हुआ