Arwal News: बारात आई और वरमाला भी हुई लेकिन शादी से पहले दूल्हे ने कर दी ये ‘गलती’, बिन ब्याह किए ही भागना पड़ा
पूरा मामला अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र का है. दाउदनगर के एक निजी मैरिज हॉल में शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी. पूरी तैयारी पर दूल्हे ने पानी फेर दिया.
अरवलः आपने कई बार ऐसा सुना या देखा होगा कि बारात आई और किसी न किसी कारण दूल्हे और साथ आए लोगों को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा. कई बार दहेज को लेकर ऐसी खबरें आती हैं कि शादी टूट गई तो कई बार कारण कुछ और होता है, लेकिन बिहार के अरवल में दूल्हे ने एक एक गलती की जिससे बाराती भी शर्मसार हो गए. शादी टूट गई और बिन ब्याह के दूल्हे और बाराती को वापस जाना पड़ गया.
पूरा मामला अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र का है. एक गांव से पूरे गाजे-बाजे के साथ सज-धज कर बारात निकली थी. बारात में नाच गाना सबका इंतजाम था. बुधवार की शाम छह बजे बारात दाउदनगर के लिए निकल गई. दाउदनगर के एक निजी मैरिज हॉल में शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी. यहां वरमाला हुआ लेकिन इसी वक्त दूल्हे के लड़खड़ाते कदम और हाव भाव को देख दुल्हन ने दूल्हे के गर्दन से माला निकाल लिया और शादी से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें- Prashant Kishor PC: प्रशांत किशोर बोले- लालू और नीतीश के राज में सबसे पिछड़ा राज्य रहा बिहार, अब नई सोच की जरूरत
दुल्हन ने खुद दी पुलिस को सूचना
इतना होने के बाद दुल्हन के अडिग रवैये के कारण शादी कराने की सामाजिक पहल भी नाकाम रही. नतीजा ये हुआ कि दूल्हे और बारातियों को शर्मशार होकर वापस लौटना पड़ा. यही नहीं दुल्हन ने मंडप से उतर कर लाल जोड़े कपड़े को फेंकते हुए अपने मोबाइल के माध्यम से पुलिस को सूचना दे दी.
प्रशासन की मौजूदगी में बिना फेरे लिए वापस अपने परिजनों के साथ घर लौट गई. हालांकि दाउदनगर की पुलिस ने समझौता के लिए बहुत प्रयास किया लेकिन दुल्हन का कहना था कि ऐसा पति नहीं चाहिए. इधर गांव के एक शख्स ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दूल्हा नशे में था. उसने शराब पी थी. इसी को लेकर लड़की ने शादी करने से इनकार किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: मधुबनी में किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, फोन आने पर घर से निकला उसके बाद मिली लाश