अरवल: बिहार के अरवल में एक अनोखी शादी देखने को मिली है. यहां प्रेमी जोड़े ने अस्पताल के बेड पर विवाह रचाया है. बीती रात घायल हालत में बेड पर ही पहले दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई. फिर युवक ने लड़की की मांग में सिंदूर भरा. इस अनोखी शादी में अस्पताल के कर्मचारी और मरीज भी शामिल हुए. स्वास्थ्य कर्मी और मरीज बाराती बनकर शादी में जय जयकार लगा रहे थे. इस शादी की चर्चा हर तरफ हो रही जिसकी गवाह अस्पताल में मरीज और स्वास्थ्य कर्मी बने हैं. अस्पताल में उपस्थित लोगों ने दोनों को भरपूर आशीर्वाद भी दिया.
प्रेमिका को घुमाने ले गया था बाजार
शहर के ठाकुर बीघा गांव का रहने वाला नीरज कुमार अपनी प्रेमिका कौशल्या को बाइक पर बैठाकर बैदराबाद बाजार घुमाने लाया था. नीरज ने बताया कि दोनों एक बाइक पर सवार होकर बाजार से घर लौट रहे थे तभी कार से टक्कर हो गई. बाइक और कार के टक्कर से दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए. इसके बाद दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा दोनों प्रेमी जोड़े का इलाज किया जा रहा था. उसी समय लड़की के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.
परिजनों की मौजूदगी में शादी
इधर, अस्पताल पहुंचे परिजनों ने दोनों की स्थिति को देखते हुए इलाज करवाया. युवक-युवती एक दूसरे से प्यार करते थे और घरवालों को बिना बताए चोरी-छिपे मिलते थे. इसकी जानकारी दोनों के घर वालों को घटना के बाद मिली. परिजनों की मौजूदगी में इलाज के दौरान ही प्रेमी जोड़े की शादी करा दी गई. बिना लग्न और मुहूर्त के बुधवार 12:00 बजे रात में दोनों ने शादी कर ली. लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया. शादी करके दोनों सात जन्मों के बंधन में बंध गए. सभी ने आशीर्वाद देते हुए भगवान के जयकारे भी लगाए. अस्पताल के बेड पर शादी होना एक चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- 'वीडियो बंद करिए न...', खगड़िया में महिला हेल्थ ऑफिसर से फेस मसाज करा रहे थे डॉ. साहब, विभाग ने ले लिया एक्शन