पटना: ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को जमानत मिल गई है. करीब 25 दिनों बाद जमानत मिलने के बाद इस मुद्दे पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस (Congress) के सीनियर लीडर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एबीपी से बातचीत के दौरान कहा, " मैं तो शुरू से ही जबरदस्त तरीके से ना सिर्फ सपोर्ट में था, बल्कि इस बारे में बात भी की थी, जो अखबारों में आया था."


जुडिशरी ने साबित कर दिया खुद को सुप्रीम


उन्होंने कहा, " मुझे शुरू से ही लग रहा था कि किसी खास मकसद के तहत आर्यन खान और उनके दोस्तों को इस तरह से पेश किया गया है. मैं तो पूरे फ़िल्म इंडस्ट्री से शायद अकेला ही इंसान था, जिसने जोरदार तरीके से समर्थन किया था. इस केस के बारे में लोगों को समझाने की कोशिश की थी. आज एक बार फिर से हमारे जुडिशरी ने साबित कर दिया कि वो ही सुप्रीम है."


प्रशांत किशोर की खरी-खरी, राहुल भ्रम में न रहें, आने वाले दशकों तक पावर बनी रहेगी बीजेपी


शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, " पेगासस थ्योरी के खिलाफ सुप्रीमो कोर्ट ने और आर्यन खान मामले में मुम्बई कोर्ट ने सेंट्रल पावर को झुठलाते हुए, गलत करार देते हुए, उनकी तमाम बातों पर प्रहार करते हुए व गलत साबित करते हुए आर्यन खान को न्याय दिया. मैं समझता हूं कि जुडिशरी सुप्रीम है. ये बहुत सराहनीय है. ये देश की भावनाओं के अनुरूप है."


नवाब मालिक के आरोपों की जांच हो


वहीं, नवाब मालिक (Nawaab Malik) के आरोपों के संबंध में उन्होंने कहा, " नवाब मालिक साहब बहुत परिपक्व आदमी हैं. बहुत ही काबिल और गुनी हैं. शरीफ आदमी हैं. अगर वो आहत होकर बोल रहे हैं तो अलग बात है. लेकिन अगर उनकी बातों में सच्चाई है, तो जांच होनी चाहिए. सांच को आंच क्या. एक्शन होना चाहिए. " 


आर्यन खान को इस कदर पेश करने के पीछे क्या मकसद हो सकता है के सवाल पर उन्होंने कहा कि मकसद तो एक ही है. जिस तरह से कुछ पार्टी के लोगों के साथ शामिल हुए थे आर्यन खान इस केस के सिलसिले में ये मामला कुछ पोलिटिकल साजिश के तहत भी दिख रहा था. एनसीबी की मैं कदर करता हूँ, लेकिन सब एक जैसे नहीं. कई अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे हैं. जांच पड़ताल होनी चाहिए.



यह भी पढ़ें -


नीतीश कुमार के पीछे ‘हाथ धोकर’ पड़े लालू यादव, तारापुर और कुशेश्वर स्थान में 'गरजने' के बाद अब ट्विटर पर कह दी ये बात


Bihar Crime: बालू माफिया ने औरंगाबाद के दाउदनगर में पुलिस पर किया हमला, चलाए ईंट-पत्थर, दो पुलिसकर्मी हुए घायल