किशनगंज: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी राजनीतिक पार्टियां अभी से शुरू कर दी है. इस बार बिहार के सीमांचल (Seemanchal) में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एआईएमआईएम (AIMIM) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) अपने दो दिवसीय दौरे पर सीमांचल पहुंचे हुए हैं. रविवार को बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के लोहागड़ा में ओवैसी ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश-तेजस्वी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कभी बीजेपी से निकाह करते हैं और फिर उससे तलाक देते हैं. कभी तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ वलीमा करते हैं और फिर उसका साथ छोड़ते हैं इसलिए उनका नाम पलटू राम पड़ गया है.


दिल्ली का रास्ता सीमांचल से जाता है- असदुद्दीन ओवैसी


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार सीमांचल से मुसलमानों की लीडरशिप को खत्म करना चाहते थे और प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन दिल्ली का रास्ता सीमांचल से जाता है. अख्तरुल ईमान और ओवैसी सीमांचल में खड़ा है. सपना साकार होने नहीं दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने बिहार के कई जिलों में हो रहे अपराध को लेकर पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया.


दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं असदुद्दीन ओवैसी


आगे असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी छोड़ने वाले बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब वो कभी चुनाव नहीं जीत सकते हैं. बता दें कि एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर सीमांचल पहुंचे हुए हैं. बीजेपी, महागठबंधन के बाद अब एआईएमआईएम के नेता सीमांचल में दौरा कर रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी अपने दौरे के पहले दिन पूर्णिया के बायसी और डगरुआ में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. दूसरे दिन किशनगंज में लोगों को संबोधित किया.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: ‘33 की उम्र में तेजस्वी की 52 संपत्ति’, सुशील मोदी का उपमुख्यमंत्री पर हमला, CM नीतीश को दिया ये चैलेंज