Asaduddin Owaisi: बिहार में AIMIM नेता की हत्या पर ओवैसी भड़के, CM नीतीश को सुनाई खरी खोटी, तेजस्वी का लिया नाम
Asaduddin Owaisi Statement: एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की पुलिस असली कातिल को पकड़ नहीं रही है.
पटना: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद विपक्षी पार्टी आरजेडी और कांग्रेस लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और बीजेपी पर हमला बोल रही है. वहीं, एआईएमआईएम (AIMIM) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने गुरुवार को बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है कि एनडीए की सरकार बनने के बाद एआईएमआईएम के तीन नेताओं की हत्या कर दी गई है और पुलिस चुपचाप तमाशबीन बनी हुई है. ओवैसी ने कहा है कि जिस दिन बिहार में एनडीए की सरकार बनी उस दिन भी हमारे एक नेता की हत्या कर दी गई थी.
एक्स पर पोस्ट किया वीडियो
ओवैसी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. उस वीडियो में उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि एआईएमआईएम के बहुत बड़े नेताओं का वहां पर मर्डर किया गया है. गोपालगंज में हमारे नेता असलम साहब की हत्या कर दी गई है और अजीबोगरीब वहां के एसपी है. क्यों हुआ, क्या हुआ? नीतीश सरकार की पुलिस असली कातिल को पकड़ नहीं रही है. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि जिस दिन वह मुख्यमंत्री बने उस दिन वह सौगात दे दिए और हमारे एआईएमआईएम के नेता का मर्डर हो गया.
'सरकार तमाशबीन बनी हुई है'
आगे एआईएमआईएम नेता ने कहा कि सीवान में एक बहुत बड़े हमारे नेता की हत्या कर दी गई. लगातार बिहार में मर्डर हो रहा है. वहां की सरकार तमाशबीन बनी हुई है. ना कोई एक्शन ले रही है और ना कोई हरकत कर रही है. इतना करप्शन वहां पर हो गया है. उन्होंने तेजस्वी यादव का भी नाम लिया और कहा कि करप्शन वहां ज्यादा हो गया है चाहे सरकार में पहले तेजस्वी यादव रहे हो या अभी नहीं रहे, लेकिन बिहार में करप्शन अधिक है.
बिगड़ते कानून व्यवस्था पर भड़के ओवैसी
बता दें कि जब महागठबंधन की सरकार थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे तो बीजेपी लगातार बिहार में बिगड़ते कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती थी. आए दिन हत्या, लूट जैसे मामलों पर बीजेपी सरकार को घेरने का काम करती थी, लेकिन अब एनडीए की सरकार बन गई. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बीजेपी शामिल है तो अब बीजेपी चुप है. आरजेडी और कांग्रेस कानून व्यवस्था के मुद्दे अभी तक सवाल नहीं उठाये हैं. इस बीच असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में बिगड़ते कानून व्यवस्था पर बड़ा हमला बोला है.
ये भी पढे़ं: Jitan Ram Manjhi: विधानसभा में तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति पर क्या बोले जीतन राम मांझी? राजनीतिक समझ पर उठाया सवाल