Asaduddin Owaisi Bihar: असदुद्दीन ओवैसी का RJD पर हमला, 2020 का राज खोला, जाते-जाते बताया 2024 का प्लान
Lok Sabha Elections 2024: असदुद्दनी ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर सीमांचल आए थे. रविवार को उनका दूसरा दिन था. जाते-जाते असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान भी दिया है.
किशनगंज: रविवार (19 मार्च) को एआईएमआईएम (AIMIM) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Asaduddin Owaisi) का दो दिवसीय सीमांचल दौरा समाप्त हो गया. अंतिम दिन ओवैसी ने किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले अमौर, बायसी, कोचाधामन, बहादुरगंज, पोठिया प्रखंड में पदयात्रा के साथ-साथ कई सभाओं को संबोधित किया. समर्थकों के साथ ओवैसी नंगे पांव उतरे और पैदल चल कर उन्होंने नदी पार की. इस दौरान उन्होंने आरजेडी (RJD) पर हमला बोला. 2020 का राज भी खोला.
अपनी सभाओं में ओवैसी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. असदुद्दीन ओवैसी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वो 50 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. ओवैसी ने कहा- "हमसे थोड़ी कोताही हो गई कि पिछले विधानसभा के चुनाव में हम कम सीट पर लड़े. सीमांचल तक ही सीमित रहे थे. इस बार जब 2025 में विधानसभा का चुनाव होगा तो हम 50 से ज्यादा सीटों पर लड़ सकते हैं."
कई सीटों पर लड़ सकते हैं लोकसभा का चुनाव
वहीं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी बिहार में राजनीति तेज है. असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर अपना प्लान भी बताया. ओवैसी ने कहा कि 2024 के चुनाव में सिर्फ किशनगंज की सीट नहीं बल्कि और भी सीट पर हम लड़ने के बारे में फैसला लेंगे.
बिहार सरकार द्वारा रमजान के दौरान एक घंटे की रियायत दिए जाने के सवाल पर कहा कि यह मुसलमानों को टोपी पहनाने जैसा है. योगी सरकार की बुलडोजर वाली कारवाई पर भी सवाल खड़ा किया. उत्तर प्रदेश सरकार की कार्रवाई को असदुद्दीन ओवैसी ने असंवैधानिक बताया. वहीं राहुल गांधी द्वारा विदेश में दिए गए बयान को लेकर पूछे गए सवाल को वो टाल गए. ओवैसी के निशाने पर पार्टी छोड़ने वाले चारों विधायक भी रहे. ओवैसी ने चारों को गद्दार बताया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान सहित अन्य नेता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- Patna Junction Video: पटना जंक्शन पर अचानक चलने लगी अश्लील फिल्म, रेलवे अधिकारी ने लिया ये बड़ा एक्शन