पूर्णिया: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपने दो दिवसीय सीमांचल दौरे पर हैं. शनिवार को ओवैसी पूर्णिया के बायसी पहुंचे जहां एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और जनसोभा को संबोधित किया. इस दौरान नीतीश कुमार पर वह जमकर बरसे. उन्होंने मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए उनको बीजेपी को मजबूत करने का सूत्रधार बताया. साथ ही आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि पैसों के दम पर उन्होंने ओवैसी के विधायकों को खरीदा.


मुख्यमंत्री की हैसियत कुर्मी और कुशवाहा से आगे नहीं


ओवैसी ने खुले मंच से कहा कि तारीख जब लिखी जाएगी तब नीतीश कुमार का नाम बीजेपी को मजबूत करने में शुमार होगा. बोले कि मुख्यमंत्री कहते हैं ए आई एम आई एम मुसलमानों की पार्टी तो वह भी सुन लें कि उनकी हैसियत कुर्मी और कुशवाहा से आगे नहीं है. भले ही वह मुख्यमंत्री बन गए हो लेकिन बीजेपी को मजबूत करने में उनका अहम योगदान है.


सीमांचल की इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे


सीमांचल के लोगों को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्होंने वादा किया था कि वह सीमांचल की इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे. जब तक सीमांचल के लोगों को इंसाफ नहीं मिल जाता वह उनके हक के लिए हमेशा खड़े रहेंगे. आज वह सीमांचल की जनता से मिलने आए हैं. न केवल राजनीतिक तौर पर बल्कि सीमांचल में जितने भी पिछड़े हैं उन सब के हक की लड़ाई के लिए उनके पास पहुंचे हैं.


सीमांचल की जनता से माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने मजबूत जनाधार देकर एआईएमआईएम के विधायकों को जिताया था, लेकिन उन्हें दौलत के दम पर खरीद लिया. इससे एआईएमआईएम कमजोर नहीं होगी बल्कि उनके मंसूबों का पता यहां की जनता को चला है. वहीं एआईएमआईएम नेताओं और समर्थकों में उनके आने से जबरदस्त उत्साह का माहौल है. बीजेपी, महागठबंधन के बाद अब एआईएमआईएम सीमांचल से लोकसभा चुनाव का आगाज करने वाली है. इसे लेकर पार्टी द्वारा प्लान भी तैयार किया जा चुका है.


यह भी पढ़ें- Manish Kashyap Surrender: यूट्यूबर के यहां कुर्की जब्ती करने पहुंची पुलिस तो उड़े होश, भागे-भागे थाना पहुंचकर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर