गोपालगंजअसदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम (Abdul Salam) उर्फ असलम मुखिया (Aslam Mukhiya) की गोली मारकर हत्या के मामले में राजनीति तेज हो गई है. एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 16 फरवरी को गोपालगंज आ रहे हैं. मृतक अब्दुल सलाम के परिजनों से वो मुलाकात करेंगे.


पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन ने मंगलवार (13 फरवरी) को कहा कि असदुद्दीन ओवैसी ने परिजनों से बात कर घटना की जानकारी ली है. 16 फरवरी को आने का आश्वासन दिया है. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा.


हिरासत में अब तक चार संदिग्ध


आदिल हसन ने कहा कि बिहार में कितने एआईएमआईएम के नेताओं की हत्या होगी? इसकी सूची मुख्यमंत्री दे दें. 2005 वाले लॉ एंड ऑर्डर की मांग करते हुए हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. बता दें कि बीते सोमवार (12 फरवरी) की रात बाइक सवार बदमाशों ने एआईएमआईएम के नेता अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने अब तक चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है.


क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?


उधर पार्टी के नेता की हत्या को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने नीतीश सरकार को घेरा है. मंगलवार को कहा कि गोपालगंज में उनकी पार्टी के नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी जाती है और अपराधियों के बारे में सरकार कोई जानकारी नहीं दे रही है. नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में एक के बाद एक एआईएमआईएम नेता को टारगेट किलिंग का शिकार बनाया जा रहा है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि करीब एक डेढ़ महीने पहले भी सीवान में एआईएमआईएम के एक नेता आरिफ जमाल की भी हत्या कर दी गई थी. सूबे की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से अभी भी चरमराई हुई है. 


यह भी पढ़ें- आरा में सुपारी देकर करा दी दोस्त की हत्या, 2 लाख में डील, 50 हजार एडवांस, सामने आई वजह