AIMIM News: एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जो नौकरशाह का पैर छूता हो, प्रधानमंत्री का पैर छूता हो उसने बिहार को शर्मशार करने का कार्य किया है. अख्तरुल ईमान ने कहा कि में सीएम का सम्मान करता हूं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने प्रधानमंत्री का पैर छूने का काम किए हैं उसका खेद व्यक्त करता हूं इससे बिहार की गरिमा धूमिल हुई है.
वहीं, जेडीयू नेता मुर्शीद आलम को पार्टी में शामिल कराने पर उन्होंने कहा कि अभी तो यह झांकी है असली खेल अभी बाकी है. उनके संपर्क में कांग्रेस और आरजेडी के कई बड़े नेता हैं और जल्द ही उन्हें पार्टी में शामिल करवाने का काम करेंगे.
सीएम नीतीश को लिया हाड़े हाथों
अख्तरुल ईमान ने सीएम नीतीश कुमार की आगामी यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बार नहीं हजार बार यात्रा कर लें उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि बिहार के गरीब, किसान और मजदूरों की गाढ़े खून और पसीने की कमाई से करोड़ों खर्च कर दे, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं होगा. बल्कि सीमांचल में आपकी यात्रा से जो खर्च होगा उस रुपये से यहां एक अस्पताल दे दीजिए.
आरजेडी और कांग्रेस पर साधा निशाना
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक बार फिर सांप्रदायिक ताकतें बिहार को दिवालिया कर रही हैं. साथ ही मुसलमानों को नजरअंदाज करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस पार्टी में मुस्लिम नेताओं की स्थिति गुलामों जैसी है. बता दें कि एआईएमआईएम पार्टी ने आज सीमांचल में जनता दल यूनाइटेड को जोरदार झटका दिया है. जोकीहाट विधान सभा क्षेत्र से जेडीयू के पूर्व विधानसभा उम्मीदवार मुर्शीद आलम को हजारों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल करा लिया. साथ ही पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Patna News: पटना शेल्टर होम में तीन की मौत पर एक्शन में NHRC, नीतीश सरकार से मांगी रिपोर्ट