AIMIM Bihar: बिहार की 3 सीटों पर ओवैसी की पार्टी ने किया कैंडिडेट तय, प्रियंका चौधरी देंगी पवन सिंह को टक्कर
AIMIM Bihar Candidates: बिहार की 13 सीटों पर एआईएमआईएम के चुनाव लड़ने के फैसला पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. वहीं, शनिवार को एआईएमआईएम ने तीन कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया है.
AIMIM Bihar: एआईएमआईएम ने शनिवार को तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. एआईएमआईएम ने बिहार के दरभंगा, शिवहर और काराकाट लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. किशनगंज कजलामनी स्थित एआईएमआईएम के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के स्टार प्रचारक इंजीनियर आफताब अहमद और आदिल हसन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.
चुनावी मैदान में हैं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस वार्ता के दौरान इंजीनियर आफताब आलम ने बताया कि दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से मोहम्मद कलाम, शिवहर लोकसभा से पूर्व सांसद सीताराम सिंह के बेटे राणा रणजीत सिंह और काराकाट लोक सभा क्षेत्र से प्रियंका चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है. बता दें कि कि एआईएमआईएम पूर्व में राज्य के 13 लोकसभा सीट पर चुनाव लडने की घोषणा कर चुकी है. हालांकि सीमांचल में पार्टी ने सिर्फ अररिया और किशनगंज सीट पर ही चुनाव लडने की बात कही है. किशनगंज सीट से स्वयं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान भाग्य आजमा रहे हैं.
एआईएमआईएम की घोषणा से बिहार में राजनीतिक गर्मी बढ़ी
बता दें कि पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष ने किशनगंज के साथ साथ पूर्णिया, अररिया, कटिहार सहित बिहार के कुल 13 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. किशनगंज सीट से प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान स्वयं नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं, जबकि कटिहार सीट से एआईएमआईएम नेता आदिल हसन के नाम का ऐलान किया गया था, लेकिन अख्तरुल ईमान ने कहा है कि आदिल हसन को किशनगंज का इलेक्शन एजेंट बनाया गया है इसलिए वो कटिहार से चुनाव नहीं लड़ेंगे.
राजनैतिक विश्लेषकों की माने तो इस बार एआईएमआईएम के आने से बिहार की कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा और महज कुछ हजार वोट से हार जीत का अंतर होगा. हालांकि मतदाताओं ने अभी अपना पत्ता नहीं खोला है. देखने वाली बात होगी कि हाई प्रोफाइल सीट पर कौन बाजी मारता है.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Manifesto: आरजेडी के घोषणापत्र से क्यों मायूस हैं प्रशांत किशोर? 'झट-पट' की बात पर तेजस्वी को लपेटा