Lok Sabha Elections 2024: असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट (Muzaffarpur Lok Sabha Seat) और मधुबनी लोकसभा सीट (Madhubani Lok Sabha Seat) से अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. मुजफ्फरपुर से अंजरुल हसन उम्मीदवार होंगे यहां 5वें चरण में 20 मई को वोटिंग है. वहीं वकार सिद्दीकी मधुबनी से प्रत्याशी होंगे. यहां भी 5वें चरण में मतदान है.
मुजफ्फरपुर, मधुबनी के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अख्तरुल ईमान और पार्टी के अन्य नेताओं ने गुरुवार (02 मई) को प्रेस वार्ता कर किया. इसी दौरान प्रत्याशियों को सिंबल भी दिया गया. बता दें कि अख्तरुल ईमान खुद किशनगंज में चुनाव लड़े हैं. शिवहर में पार्टी के प्रत्याशी राणा रणजीत सिंह होंगे. यह पहले ही ऐलान हो चुका है. काराकाट से पार्टी की प्रत्याशी प्रियंका चौधरी हैं. इसका भी पहले ही ऐलान हो चुका है.
...तो एनडीए को हो सकता है फायदा
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम किशनगंज, शिवहर, गोपालगंज, पाटलीपुत्र, महाराजगंज, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, जहानाबाद, काराकाट और वाल्मीकि नगर में चुनाव लड़ रही है. बता दें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी महागठबंधन के मुस्लिम यादव वोट बैंक में सेंधमारी करेगी तो फायदा एनडीए को हो सकता है.
किशनगंज से जीत का दावा कर चुके हैं अख्तरुल ईमान
हालांकि चुनाव का रिजल्ट बताएगा कि एआईएमआईएम के प्रत्याशियों के मैदान में आने से किसे फायदा या घाटा होदा है. हालांकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान पहले ही किशनगंज सीट से चुनाव जीतने का दावा कर चुके हैं. बता दें कि 2019 में इस सीट से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.
अख्तरुल ईमान ने कुछ दिनों पहले ही अपने बयान में आरजेडी और बीजेपी दोनों पर हमला किया था. कहा था कि हमने आरजेडी के साथ उदारता दिखाते हुए दो सीट अररिया और कटिहार में अपना उम्मीदावर खड़ा नहीं किया, लेकिन बीजेपी हमारी गर्दन काटना चाहती है और आरजेडी हमें गुलाम बनाकर रखना चाहती है.
यह भी पढ़ें- Chirag Paswan: चिराग पासवान 6 कंपनियों के शेयर होल्डर या डायरेक्टर, 3 बैंकों के खाते में कितने रुपये? सब कुछ जानें