असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए किया बड़ा ऐलान, इन सीटों पर लड़ेगी AIMIM
Lok Sabha Elections 2024: पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बताया कि दूसरे दलों से भी उनकी बातचीत चल रही है. उन्होंने बताया कि पार्टी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर धीरे-धीरे सभी पार्टियां अपने पत्ते खोल रही हैं. इन सबके बीच असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है. पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बुधवार (13 मार्च) को कहा कि उनकी पार्टी बिहार की 11 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी.
जिन 11 सीटों पर पार्टी लड़ेगी उसमें किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, काराकाट, बक्सर, गया, मुजफ्फरपुर और उजियारपुर शामिल है. इन 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बताया कि दूसरे दलों से भी उनकी बातचीत चल रही है.
#WATCH | Bihar: AIMIM MLA Akhtarul Iman says, "...We will contest elections on 11 out of 40 seats in Bihar's Araria, Purnia, Katihar, Kishanganj, Darbhanga, Muzaffarpur, Ujiarpur, Karakat, Buxar, Gaya and Bhagalpur..." pic.twitter.com/rZhynEFntF
— ANI (@ANI) March 13, 2024
आरजेडी के खिलाफ भी लड़ेंगे चुनाव: अख्तरुल ईमान
अख्तरुल ईमान ने कहा, "हम लोगों के बारे में कहा जाता था कि हम लोग सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारते हैं लेकिन बिहार में बीजेपी, जेडीयू, कांग्रेस के खिलाफ कैंडिडेट दे रहे हैं. जहां तक आरजेडी की बात है तो उनके खिलाफ भी चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अभी तो लोक सभा में उनके एक भी सांसद बिहार से नहीं हैं."
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "दलित मुस्लिमों का सिर्फ हमेशा वोट बिहार की पार्टियों ने लिया और उनका शोषण किया सेकुलरिज्म के नाम पर उनकी हिस्सेदारी कभी तय नहीं की गई."
एनडीए को हो सकता है फायदा
बता दें कि मुस्लिम बहुल सीमांचल की सभी चारों सीटों पर ओवैसी की पार्टी चुनाव लड़ रही है. कुल 11 सीटों पर लड़ रही है. आरजेडी कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक में एआईएमआईएम सेंधमारी करती है तो सीधा फायदा एनडीए को हो सकता है. फिलहाल एनडीए और महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में किसके खाते में कितना जाएगा बहुत जल्द तस्वीर साफ हो सकती है. इस पर सभी की नजरें टिकी हैं. महागठबंधन से ज्यादा एनडीए में पेंच फंसा है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में राधामोहन सिंह को हो गया टिकट कटने का एहसास? जानिए क्या कुछ कहा