असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- अभी किसी पार्टी ने संपर्क नहीं किया, न हमने फैसला किया है
ओवैसी की पार्टी बिहार में किसका साथ देगी इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का मैं लोकसभा में भी विरोध करता रहा हूं. हम हमेशा बीजेपी का विरोध करेंगे. अभी समर्थन पर कोई राय नहीं बनाई है. न किसी पार्टी ने हमसे बात की है.
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने शानदार सफलता हासिल की है. पार्टी तीन सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और दो सीटों पर आगे है. इस सफलता पर एआईएमआईएम ने काह कि राज्य की जनता ने उन लोगों ने माकूल जवाब दिया है जो उसे ‘वोट कटवा’ कह रहे थे. अब अगर महागठबंधन या NDA के बीच पेंच फंसता है तो किंगमेकर की भूमिका में वह हो सकते हैं. इसी पर एबीपी न्यूज़ से असदुद्दीन ओवैसी ने बात की.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, '' चुनाव से पहले कई लोगों ने कहा कि गठबंधन में शामिल हो जाएं लेकिन किसी ने बुलाया नहीं. हमारी पार्टी ने मेहनत की और उसी की परिणाम आया है. जो लोग कह रहे हैं कि हम वोट कटवा हैं वो वही लोग हैं जो नहीं देख सकते कि कोई उन्हें टक्कर दे और जीते. जनता के सामने इस बार एक विकल्प था उन्होंने उसे चुना.''
उन्होंने आगे कि हम बंगाल में भी चुनाव लड़ेंगे. पार्टी यूनिट अगर तैयार है तो लड़ेंगे. जीत हार मायने नहीं रखता.'' ओवैसी बिहार में किसका साथ देंगे इस पर उन्होंने कहा, '' बीजेपी को लेकर, उनके फैसलों को लेकर मैं लोकसभा में भी विरोध करता रहा हूं. हम हमेशा बीजेपी का विरोध करेंगे. अभी समर्थन पर कोई राय नहीं बनाई है. न किसी पार्टी ने हमसे बात की है.''
ओवैसी ने आगे कहा,'' मैं बिहार में किंगमेकर की भूमिका में नहीं हूं. तेजस्वी ने मेहनत की है. हालांकि मुझसे किसी ने अभी तक संपर्क नहीं किया. हां इस चुनाव में एंटी इनकमबेंसी नीतीश के साथ-सात पीएम मोदी के खिलाफ भी था. ग्राफ बीजेपी का गिरा है.''