कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में आशा द्वारा मरीजों से पैसा उगाही करने का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल, बीते दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें आशा मरीज को पैसों के लिए बरगलाते हुए सुनाई पड़ रही है. अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में हर्निया का ऑपरेशन नहीं किया जाता है, फिर भी आशा पैसों की मांग कर अस्पताल में ऑपरेशन कराने की बात कहती सुनाई दे रही है.


आशा ने 12 हजार रुपये का किया डिमांड


दरसअल, बीते दिनों एक महिला परिवार नियोजन का ऑपेरशन कराने अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंची थी. वहां जांच के दौरान उसे हर्निया की बीमारी निकली. ऐसे में आशा द्वारा हर्निया का ऑपरेशन कराने के लिए उस महिला और उसके परिजनों से बारह हजार रुपये की मांग की गई.


ऑपरेशन करने के नाम पर की बारगेनिंग


जब परिजनों ने 12 हजार रुपये देने में असमर्थता जताई तो आशा पांच हजार रुपये में भी ऑपरेशन करने के लिए तैयार हो गई. ऐसे में गरीब परिवार जो गांव से इलाज के किए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल आया था, पैसा मांगने की वजह से उनकी परेशानी बढ़ गई और वे पैसों का इंतजाम करने के लिए दर-दर भटकने लगे.


इस संबंध में महिला मरीज ने बताया कि वह परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराने आई थी, लेकिन जब जांच किया गया तो उसे हर्निया निकला और हर्निया का ऑपरेशन करने के लिए अनुमंडल अस्पताल की आशा द्वारा पैसों का डिमांड किया गया. उसने बताया कि पैसे नहीं देने की वजह से अब तक ऑपरेशन नहीं हो पाया है.


प्रभारी ने कही कार्रवाई की बात 


इधर, जब इस बात की जानकारी अस्पताल प्रभारी एके दास को मिली तो उन्होंने बताया कि हर्निया का ऑपरेशन फिलहाल अनुमंडल अस्पताल में नहीं होता है, इसके लिए सदर अस्पताल भभुआ जाना पड़ता है. आशा यहां ऑपरेशन कैसे कराती है, इसकी जांच की जाएगी. इस मामले में आशा से स्पष्टीकरण मांगी गई है. अगर उचित जवाब नहीं मिला तो आगे कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें - 


RJD सांसद मनोज झा को CM नीतीश ने दिया जवाब, कहा- पार्लियामेंट भेज दी गयी है 'रिपोर्ट'



'कोरोना घोटाले' पर CM नीतीश कुमार बोले- प्रिंसिपल सेक्रेटरी से हुई बात, की जा रही है कार्रवाई