Ashok Chaudhary: मंत्री रत्नेश सदा की अदावत पर अशोक चौधरी का आया रिएक्शन, बोले- 'उनेक समाज के लोग बदनाम...'
JDU Reaction: जेडीयू की तरफ से भीम संसद के बाद मंत्री रत्नेश सदा और अशोक चौधरी इन दिनों सुर्खियों में हैं. वहीं, मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को रत्नेश सदा को लेकर बयान दिया.
पटना: राजधानी पटना में आयोजित जेडीयू की तरफ से भीम संसद (Bhim Sansad) का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में एक वाकये के बाद मंत्री रत्नेश सदा (Ratnesh Sada) और मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) सुर्खियों में आ गए हैं. दोनों की बीच नाराजगी की बात सामने आ रही है. वहीं, इस मुद्दा पर मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि रत्नेश सदा ने बहुत मेहनत किया है. रत्नेश सदा ने भीम संसद को सफल बनाया. रत्नेश सदा को उनेक समाज के लोग बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
बीजेपी पर अशोक चौधरी का वार
मंत्री अशोक चौधरी आगे बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि काम कीजिये तो वोट मिलेगा. चंदन का टीका लगाने और रुद्राक्ष लेने से वोट नहीं मिलता है. बीजेपी हारेगी. बता दें कि राजधानी पटना में जेडीयू की तरफ से रविवार को 'भीम संसद' का आयोजन किया गया था. इस सभा में जेडीयू कोटे के मंत्री रत्नेश सदा जब भाषण दे रहे थे उसी दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने रत्नेश सदा को बैठने के लिए कहा और रत्नेश सदा को बैठना पड़ा था. इसको लेकर जेडीयू में बवाल मच गया है.
मंत्री रत्नेश सदा का हो रहा है ऑडियो वायरल
वहीं, मंत्री रत्नेश सदा का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में रत्नेश सदा किसी कार्यकर्ता से बात कर रहे हैं. कार्यकर्ता ने कह रहा है कि 'सर हमलोग को भारी तकलीफ हुई. आपको खींच करके बैठा दिया गया'. इस पर रतनेश सदा ने कहा कि मंत्री अशोक चौधरी का पुतला जलाओ. सभी जगह विरोध करवाओ और विरोध में लिखो. इस पर कार्यकर्ता ने कहा कि 'सर हमें बहुत तकलीफ लगी. सर हम आगे रहते तो अशोक चौधरी पर ईंट-पत्थर फेंक देते. इस मंत्री ने कहा कि हम जितना कहे हैं.
ये भी पढ़ें: Ratnesh Sada Audio: JDU टूट की कगार पर? BJP विधायक का बड़ा दावा, कई नेता छोड़ने वाले हैं पार्टी