पटना: जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) के आपत्तिजनक बयान पर जेडीयू (JDU) कोटा के मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम लोग के पार्टी में अगर इस तरह की बात कोई करता है तो वह गलत है. हमारे नेता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), भीमराव अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण की विचारधारा पर चलने वाले लोग हैं. हमारे कार्यालय में इन पांच महापुरुषों का तस्वीर लगी रहती है. इस तरह के बयान कहीं से भी उचित नहीं है, यह पिस्तौल और गोली वाले लोग हम नहीं हैं. हम लोग महात्मा गांधी वाले लोग हैं. इन सभी बातों की और इस तरह के बयानों का हम भर्त्सना करते हैं.
पत्रकारों के सवाल पर गुस्सा गए जेडीयू विधायक
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल से पत्रकारों ने सवाल किया कि आप रिवॉल्वर लेकर अस्पताल में पहुंचे थे. इसी पर विधायक जवाब देते हुए उत्तेजित हो गए. उन्होंने कहा कि "लहराएंगे पिस्टल... तू लोग (पत्रकार) हमारा बाप हो." हालांकि सवाल के जवाब में पहले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल शांति से बहाना बना रहे थे. गोपाल मंडल ने कहा, "बेल्ट छूट गया था और रिवॉल्वर ले लिया. रिवॉल्वर पैजामा में रख लिए. " इतना कहते ही पत्रकारों ने सवाल किया कि आप हाथ में लेकर लहराइगा? जिसके जवाब में विधायक भाषा की मर्यादा भूल गए.
रिवॉल्वर लेकर जेएलएनएमसीएच पहुंचे थे गोपाल मंडल
बता दें कि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो सामने आया है. मामला बीते मंगलवार (03 अक्टूबर) का है. मंगलवार की शाम हाथ में रिवॉल्वर लिए वो जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में घुस गए थे. बताया जाता है कि गोपाल मंडल रिश्ते में लगने वाली पोती अवनि को लेकर पहुंचे थे. उसका सिटी स्कैन कराना था. इस दौरान विधायक जब अस्पताल में घुसे तो उनके हाथ में रिवॉल्वर को देख लोग भी सकते में आ गए थे. कुछ लोग विधायक के इस स्टाइल को देखने लगे. वहीं वीडियो भी बना लिया गया.
ये भी पढ़ें: Bihar: हाथ में रिवॉल्वर, फिल्मी स्टाइल! इस तरह अस्पताल में क्यों घुसे CM नीतीश के विधायक गोपाल मंडल? जानिए मामला