पटना: बिहार विधानसभा के साथ ही बिहार विधान परिषद में भी विवादों का दौर जारी है. बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों में विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेता हंगामा कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के बीच जमकर बहस हुई. इस दौरान मंत्री ने बीते दिनों हुई घटना पर प्रतिक्रिया दी. हालांकि, इस दौरान उन्होंने राबड़ी देवी को अनपढ़ कह दिया, जिस पर बवाल मच गया. 


राबड़ी ने नीतीश सरकार पर लगाया आरोप  


इस संबंध में राबड़ी देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सदन में महिलाओं को बोलने का समय नहीं दिया जा रहा है. सत्ता दल के नेता महिलाओं को अपमानित करने का काम कर रहे हैं. महिलाओं को अनपढ़ कहा गया है, जो ठीक नहीं है. हम सभी अपनी बातों को रखते हैं, लेकिन इस सरकार में महिला अब सुरक्षित नहीं है. महिलाओं के अधिकार का हनन हो रहा है. आज मंत्री ने केवल मेरा पूरी बिहार की महिला का अपमान किया है. 


Madhubani News: इंडो-नेपाल बॉर्डर से दो युवतियां गिरफ्तार, उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं दोनों, अब पुलिस पीट रही माथा


फिल्म से नहीं भरता लोगों का पेट


वहीं, बिहार में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को टैक्स फ्री करने के संबंध में उन्होंने कहा कि पूरी बिहार की जनता भूखमरी के कगार पर है और सरकार फिल्म को टैक्स फ्री कर रही है. फिल्म देखने से लोगों का पेट नहीं भरता है. फिल्म निर्माताओं बेरोजगारी और गोधरा कांड पर भी फिल्म बनाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि केवल दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल देकर सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है. वहीं, फिल्म को टैक्स फ्री कर कर अपना एजेंडा सेट कर रही है. 


मंत्री अशोक चौधरी ने कही ये बात


बता दें कि मंत्री अशोक चौधरी ने गुरुवार को सदन में राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते दिनों किसी परिपेक्ष में मुझे दलाल कहा गया था. लेकिन इन लोगों का तो पढ़ाई लिखाई से कभी मतलब रहा नहीं है. इस पर हंगामा शुरू हो गया. हालांकि, बीच-बीच में सभापति दोनों को रोकने का प्रयास करते रहे. लेकिन जब बहस समाप्त नहीं हुआ तो सभापति ने 2:30 बजे तक के लिए सभा को स्थगित कर दिया.


यह भी पढ़ें -


Holi Bhojpuri Song 2022: होली पर ट्रेंड कर रहा खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का सैड सॉन्ग 'मीठा रंग', देखें गाने का डायरेक्ट लिंक


The Kashmir Files: बिहार में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म होगी टैक्स फ्री, तारकिशोर प्रसाद ने कहा- सच्चाई की जानकारी होनी चाहिए