Bihar News: 'उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान टाइप के लोग…', JDU पर उठे सवाल तो भड़क गए मंत्री अशोक चौधरी
JDU Minister Ashok Choudhary: जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी जमुई के सरकारी अतिथि गृह में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया.
![Bihar News: 'उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान टाइप के लोग…', JDU पर उठे सवाल तो भड़क गए मंत्री अशोक चौधरी Ashok Choudhary Attack on Upendra Kushwaha and Chirag Paswan After Raised Questions on JDU ann Bihar News: 'उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान टाइप के लोग…', JDU पर उठे सवाल तो भड़क गए मंत्री अशोक चौधरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/26/5fa9c2584b5ca3f5e222962ef7a68b741693062368821169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जमुई: बिहार सरकार (Bihar Government) के भवन निर्माण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) शनिवार को उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) और चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर भड़क गए. शनिवार को जमुई के सरकारी अतिथि गृह में पत्रकारों से अशोक चौधरी बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. कहा कि उन्होंने अपने करीब दो साल के कार्यकाल में जमुई को विकास के मामले में दौड़ते देखा है.
'कोई सीरियस पार्टी इस तरह की बात नहीं करती'
मीडिया के प्रश्न पर कि सवाल उठ रहे हैं कि नीतीश कुमार की पार्टी या आपकी पार्टी जेडीयू अब जेडीयू नहीं रह गई कुछ दिनों के लिए मेहमान है. इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि कौन कहता है ऐसी बात? उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान का नाम लेते हुए जवाब दिया कि इस टाइप के लोग ही इस तरह की बात कर सकते हैं. उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान को गंभीरता से नहीं लेते हैं. कोई सीरियस पॉलीटिकल पार्टी इस तरह की बात नहीं बोल सकती.
वहीं सिकरिया पुल निर्माण के संबंध में किए गए प्रश्न पर कि इस पुल का हाइट बहुत नीचे होने के कारण पानी पुल के ऊपर आ जाएगा इस पर मंत्री ने कहा टेक्निकल टीम बता पाएगी. अगर भविष्य में इस तरह की कोई भी चूक होती है तो जिन लोगों ने पुल का निर्माण किया है उन लोगों पर प्रश्नचिह्न उठेगा.
बालू उठाव और कालाबाजारी को लेकर भी पत्रकारों ने सवाल किया. अशोक चौधरी ने इसके संबंध में कहा कि आप सभी को अगर विशिष्ट कोई शिकायत है तो हमें बताइए तो निश्चित रूप से जिलाधिकारी उसकी जांच करेंगे. जो लोग भी इसमें शामिल होंगे उन्हें ब्लैक लिस्ट करके उस पर एफआईआर भी करेंगे.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: CM नीतीश यूपी की फूलपुर सीट से लड़ेंगे चुनाव? JDU के मंत्री का क्लियर कट बयान आया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)