पटनाबिहार में अब टीका और रुद्राक्ष को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि तिलक लगाकर घूमने वालों ने भारत को गुलाम बनाया. अब जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने टिप्पणी की है. गुरुवार (7 सितंबर) को अशोक चौधरी ने कहा कि जो लोग आज भगवान राम की परछाई में देश में राजनीति कर रहे हैं और बड़ा बड़ा टीका लगाते हैं, रुद्राक्ष पहनते हैं. उनको ठीक से देवी पुराण और रामायण याद नहीं होगा. सिर्फ भगवान राम की छाया में इस देश में राजनीति कर रहे हैं.


अशोक चौधरी ने प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान यह बातें कहीं. बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ तोड़ने का काम करते हैं. ठीक से हिंदू धर्म को समझते भी नहीं हैं. धर्म पर विश्वास करना और राजनीति दोनों अलग-अलग चीजें हैं. हम धर्म पर विश्वास कर सकते हैं, लेकिन हम देश की जनता के प्रति कितने जवाबदेह हैं उसका भी आकलन देश और प्रदेश की जनता करेगी.


भारत धर्मनिरपेक्ष देश, यहां सबको बराबर का सम्मान


जेडीयू नेता ने कहा कि बीजेपी ने महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सत्ता हासिल की लेकिन नौ साल से इस पर कुछ नहीं बोल रही है. भगवान राम, राम मंदिर के निर्माण और कैसे देश में हिंदुत्व ताकत मजबूत हो सिर्फ इस पर बात करती रही है. सिर्फ धर्म पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. धर्म हर व्यक्ति का अपना अधिकार है. बहुत लोग हिंदू से मुस्लिम हो जाते हैं और मुस्लिम से हिंदू हो जाते हैं. उनका ये विशेषाधिकार है. भारत धर्मनिरपेक्ष देश है. यहां सबको बराबर का सम्मान है.


अशोक चौधरी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि 'इंडिया' जैसे शब्द से उन्हें डर है. हमें इस बात से चिंता नहीं कि वो भारत लिख रहे. आरएसएस बार-बार भारत की बात कहता रहा है, आने वाले समय में आरक्षण पर भी बात होगी. आरएसएस के लोगों ने आरक्षण खत्म करने की बात कही थी. बीजेपी अगर मजबूत होगी तो आरक्षण पर हमला करेगी. हम आरक्षण के पक्षधर लोगों के बीच जाएंगे. हम ऐसा माहौल तैयार करेंगे कि दूसरे प्रदेश के लोग भी आरक्षण को लेकर सजग होंगे और एक मंच पर आएंगे.


यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: 'इंडिया' और भारत पर मचे घमासान के बीच दिल्ली पहुंच रहे CM नीतीश, G20 के भोज में होंगे शामिल