Ashok Choudhary Reaction on Bridge Collapsed in Bihar: बिहार के अलग-अलग जिलों में गिर रहे पुल-पुलियों पर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने गुरुवार (04 जुलाई) को पत्रकारों से बातचीत में आरजेडी (RJD) पर हमला बोला. अशोक चौधरी ने कहा कि ये विभाग पहले (महागठबंधन की सरकार में) आरजेडी के पास था. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इसके मंत्री थे.


अशोक चौधरी ने कहा कि जब से जेडीयू के पास यह विभाग आया है तो उसके बाद चुनाव था. अभी 20 दिन का समय मिला है तो आप बताएं कि कौन इसका जिम्मेदार है? जिम्मेदारी 20 दिन वाली पार्टी है या डेढ़ साल से जिसके पास है वो इसके लिए जिम्मेदारी है? कहा कि किशनगंज में जो पुल गिरा उसे आरजेडी के सांसद रहे स्व. मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने बनवाया था.


पुलों के मेंटेनेंस के लिए लाई जा रही पॉलिसी


बिहार में लगातार गिर रहे पुल को लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पुलों के मेंटेनेंस के लिए पॉलिसी लाई जा रही है. बिहार में जितने भी पुल हैं अलग-अलग विभाग के उन सभी पुलों को लेकर मेंटेनेंस पॉलिसी लाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है. नए और पुराने पुल की स्थिति क्या है, मेंटेनेंस की स्थिति क्या है, इन सभी मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है.


अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सेतु योजना 2016 में बंद हो गई थी. इसको एक बार फिर से शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. कई जगहों पर नदी का रूट बदल गया जिसकी वजह से कई जगहों से ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. कई जगहों पर शटरिंग गिरने की वजह से इस तरह की घटनाएं हुई हैं. ठेकेदार पर एफआईआर का प्रावधान नहीं है, लेकिन अगर इस तरह की घटना होगी तो सरकारी धन के दुरुपयोग का निश्चित रूप से हम प्राथमिकी दर्ज कराएंगे.


यह भी पढ़ें- 15 दिन में 12 पुल गिरे, लालू बोले- 'नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार इसका दोष...', तेजस्वी ने भी दागे सवाल