पटना: बिहार की राजनीति में जो घमासान मचा है उसकी लड़ाई रांची तक पहुंच गई है. रांची में जेडीयू के एक नेता की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर बड़ा बयान आया है. जेडीयू के झारखंड प्रभारी सह बिहार सरकार के मंत्री डा. अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने कहा है कि नीतीश कुमार किसी की कृपा से सीएम नहीं बने हैं. उनमें काबिलियत है इसलिए वो मुख्यमंत्री हैं. सवाल तेजस्वी को लेकर किया गया था. बिहार में तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की बात कही जा रही इस पर ही बयानबाजी चल रही है.


नीतीश में काबिलियत तभी बीजेपी आरजेडी ने बनाया सीएम


झारखंड में अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार का व्यक्तित्व ऐसा है कि बीजेपी और आरजेडी पार्टी उनको मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करती है. रांची के एक गेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने मंगलवार को ये बातें कहीं हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी कार्यशैली और कार्यप्रणाली से मुख्यमंत्री बने हैं. उनसे तेजस्वी को लेकर एक और सवाल किया गया कि अगले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट किया जाएगा या नहीं. इस पर उन्होंने सीधा कुछ जवाब नहीं दिया. कहा कि उनको कुछ देर में बिहार लौटना है. उनको ये पता भी नहीं है कि वो जिंदा लौटेंगे या मुर्दा तो ऐसे में कैसे 2025 का आकलन कर लें कि उस वक्त क्या होगा. कुछ नहीं कहा जा सकता है.



प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर दिया ये जवाब


नीतीश की प्रधानमंत्री उम्मीदवारी वाले सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री ने कभी नहीं कहा कि वो पीएम पद के लिए उम्मीदवार होंगे. बस महागठबंधन को मजबूती से तैयार करने की बात कही गई है. बता दें कि बिहार में तेजस्वी यादव के अगल चुनाव में मुख्यमंत्री पद पर नेतृत्व करने की बातें चल रही हैं. नीतीश ने भी उनको आगे बढ़ाने की बातें कहीं हैं. इन सब मुद्दों को लेकर ही अशोक चौधरी से सवाल किया गया जिस पर उन्होंने ये बातें कहीं हैं.


यह भी पढ़ें- Sudhakar Singh के खिलाफ RJD ने लिया बड़ा एक्शन, लालू के कहने पर शो कॉज नोटिस जारी, अब कार्रवाई की तैयारी!