Ashok Choudhary News: बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने अपने उस हालिया बयान पर स्पष्टीकरण दिया, जिसपर विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधे जाने को लेकर सवाल उठाया गया था. अशोक चौधरी ने सीएम नीतीश के साथ मुलाकात वाली तस्वीर सोशल मीडिया 'एक्स' पर शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि 'कुछ तो लोग कहेंगे'. इसके साथ ही इस मुद्दे पर सियासत करने वाले को उन्होंने संदेश भी दिया.


अशोक चौधरी के पोस्ट पर सियासत गरमाई


मंत्री अशोक चौधरी ने 'एक्स' लिखा कि 'कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना, तो सुनी सुनाई बातों पर ध्यान देना. छोड़ दीजिए.'


बता दें कि मंगलवार की सुबह मंत्री अशोक चौधरी के एक पोस्ट पर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई थी. अशोक चौधरी ने 'एक्स' पर लिखा कि 'बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए. एक दो बार समझाने से यदि कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना, छोड़ दीजिए. बच्चे बड़े होने पर वो ख़ुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना, छोड़ दीजिए. गिने चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, यदि एक दो से नहीं मिलते तो उन्हें, छोड़ दीजिए. एक उम्र के बाद कोई आपको न पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा है तो दिल पर लेना, छोड़ दीजिए. अपने हाथ कुछ नहीं, ये अनुभव आने पर भविष्य की चिंता करना, छोड़ दीजिए.'


'यदि इच्छा और क्षमता में बहुत फर्क पड़ रहा है तो खुद से अपेक्षा करना, छोड़ दीजिए. हर किसी का पद, कद, मद, सब अलग है इसलिए तुलना करना, छोड़ दीजिए. बढ़ती उम्र में जीवन का आनंद लीजिए, रोज जमा खर्च की चिंता करना, छोड़ दीजिए. उम्मीदें होंगी तो सदमे भी बहुत होंगे, यदि सुकून से रहना है तो उम्मीदें करना, छोड दीजिए.'






जेडीयू की आई प्रतिक्रिया


वहीं, इस पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने चौधरी की पोस्ट के बारे में कहा, कि 'नीतीश कुमार पर कौन निशाना साध सकता है. नीतीश कुमार की जनता के दिल में बसते हैं. 19 साल से मुख्यमंत्री हैं फिर भी उनके खिलाफ किसी प्रकार का विरोध नहीं है. वो वैश्विक नेता हैं.'


ये भी पढ़ें: Ashok Choudhary: 'हर किसी की...', अशोक चौधरी के पोस्ट से JDU में मचा बवाल, CM आवास से आ गया बुलावा