Ashok Choudhary News: केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह (Lalan Singh) के एक बयान का बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने समर्थन कर दिया है. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के करीबी माने जाने वाले अशोक चौधरी ने सोमवार (25 नवंबर) को बड़ी बात भी कह दी. ललन सिंह के इस बयान पर कि 'मुसलमान जेडीयू को वोट नहीं देते', इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से अल्पसंख्यकों के लिए काम किया, वह पहले कभी नहीं हुआ था.
अशोक चौधरी ने कहा, "पहले अल्पसंख्यकों का बजट 2200 करोड़ था, आज यह बजट 7000 करोड़ है. निश्चित तौर पर अल्पसंख्यकों के ऊपर काम हुआ है. हिंदुस्तान में बिहार एक ऐसा राज्य है जहां अल्पसंख्यकों के बच्चों को बीपीएससी, यूपीएससी की कोचिंग दिलाने का काम हमारे नेता ने किया है."
'आज कोई पांच रुपये का चंदा भी नहीं मांग सकता'
अशोक चौधरी ने विपक्षी नेताओं की ओर से कानून व्यवस्था को लेकर दिए जा रहे बयान पर कहा कि ये लोग 15 साल तक सत्ता में रहे, उस समय क्या स्थिति थी किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा, आज एक भी स्कॉर्पियो में राइफल निकलते हुए आप देखते हैं क्या? आज की तारीख में कोई पांच रुपये का भी चंदा मांग सकता है क्या? सरस्वती पूजा या दुर्गा पूजा में भी कोई चंदा मांग सकता है क्या? कोई उदाहरण हो तो बताइए? एक भी ऐसी घटना बताइए, जिसमें किसी ने चंदा ले लिया हो. विपक्ष को कुछ बोलना है, इसलिए बोलते हैं.
स्मार्ट मीटर का मुद्दा चलने वाला नहीं: अशोक चौधरी
स्मार्ट मीटर को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इस पर ये लोग जो बात कर रहे हैं वह फालतू की बात है. स्मार्ट मीटर के चलते ही हमारा हर घर को बिजली देने का वादा पूरा हो पाया है. इससे रेवेन्यू जनरेट हुआ है. जो त्रुटियां हैं उसको हम लोग देख भी रहे हैं. स्मार्ट मीटर का मुद्दा चलने वाला नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि जहां तक विपक्ष के भ्रष्टाचार का मुद्दा है तो यही जानिए कि 18-19 साल में हमारे नेता यानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोई आरोप नहीं लगा.
यह भी पढ़ें- मुसलमानों पर दिए गए ललन सिंह के बयान से उठा सियासी तूफान, सामने आई ओवैसी और लालू की पार्टी