Munger Lok Sabha Election Result 2024: मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद की कुमारी अनिता को 81 हजार मतों से पराजित किया है. जीत दर्ज करने के बाद मुंगेर जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बुधवार को एनडीए प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. 


वहीं, जेडीयू के प्रत्याशी मुंगेर सीट से ललन सिंह को 5,50,146 वोट मिले हैं. जबकि आरजेडी की प्रत्याशी कुमार अनिता को 4,69,276 वोट मिले. ललन सिंह 80,870 वोट से चुनाव जीते हैं.


मायने होता है जीत- ललन सिंह


वहीं, पत्रकार के सवाल पर ललन सिंह ने बताया कि ये जीत गांव गांव और घर-घर में की जीत है. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किया है उसकी जीत है. जीत के मायने कुछ नहीं होता है जीत मायने होता है. अगर आप जीते तो आपके कंधों पर आगे काम करने का दायित्व पांच वर्षों के लिए दिया गया. मुंगेर क्षेत्र की जनता ने मुझ पर जो भरोसा किया है. उस पर पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ दायित्व को निभाऊंगा और विकास का काम जो बचा हुआ है उसको आगे बढ़ाऊंगा.


'सरकार बनाने की स्थिति में हैं हम लोग'


सांसद ने आगे कहा कि अलग-अलग क्षेत्र का जब हम लोग विश्लेषण करेंगे. अलग-अलग बूथ का विश्लेषण करेंगे तो इसकी जानकारी लेंगे. वहीं, एनडीए की कम सीट आने पर सांसद ललन सिंह ने कहा कि जनता का जो मैंडेट है. जनता का मैंडेट सर्वोपरि होता है. हम लोग सरकार बनाने की स्थिति में हैं. वहीं, केंद्र में मंत्री बनाए जाने के सवाल पर सांसद ललन सिंह ने कहा कि यह सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछ सकते हैं. हमें मंत्री बनाएंगे या नहीं?


ये भी पढ़ें: Patliputra Lok Sabha Election Result 2024: लालू यादव की बेटी मीसा भारती से हारने पर क्या बोले रामकृपाल यादव? जानें