Bihar Politics: दरभंगा में एम्स निर्माण से CM नीतीश को क्या होगी परेशानी? अश्विनी चौबे ने खुलकर बताई सारी बातें
Ashwini Choubey Statement: अश्विनी चौबे लगातार बिहार के कई जिलों में सभा को संबोधित कर रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को दरभंगा पहुंचे अश्विनी चौबे ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
![Bihar Politics: दरभंगा में एम्स निर्माण से CM नीतीश को क्या होगी परेशानी? अश्विनी चौबे ने खुलकर बताई सारी बातें Ashwini Choubey attacked Nitish Kumar Lalu Yadav and Tejashwi Yadav regarding AIIMS in Darbhanga ann Bihar Politics: दरभंगा में एम्स निर्माण से CM नीतीश को क्या होगी परेशानी? अश्विनी चौबे ने खुलकर बताई सारी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/01/6f889d2de81461de0e534b38d6b08b251688190435049624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगा: जिले के बहेरी आईटीआई में बीजेपी (BJP) द्वारा आयोजित महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जनसभा का आयोजन किया गया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राधामोहन सिंह शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए दरभंगा एम्स (Darbhanga AIIMS) के मामले पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से स्वीकृति दिलाई थी. बिहार सरकार केंद्र सरकार के साथ एग्रीमेंट भी किया. कुछ जमीन भी दी थी, उसमें से आधी तो रजिस्ट्री कर भी दी थी, लेकिन बाद में मुकर गए इसका शिलान्याश तो नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) करेंगे. इस कारण नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुकर गए क्योंकि उन्हें थप्पड़ लगेगी. इस कारण उन्होंने ऐसा जमीन दे दिया, जिस पर निर्माण ही नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि कल ही प्रधानमंत्री ने दरभंगा एम्स के निर्माण की समीक्षा की है और कहा कि दरभंगा में किसी भी कीमत पर बनकर ही रहेगा.
'400 पार अबकी बार मोदी सरकार'
अश्विनी चौबे ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस 'सलतु राम' से 2024 में सलट लेगी. इनकी जो बारात निकलने वाली है उसमें अभी तक दूल्हा ही नहीं है तो बारात किसकी होगी? इनके सपने मुंगेरी लाल के हसीन सपने की तरह रह जाएंगे. 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. बीजेपी का इस चुनाव 400 पार अबकी बार मोदी सरकार का नारा रहेगा. शिक्षा मंत्री के विषय पर पूछने पर अश्विनी चौबे ने कहा कि किसने इसे शिक्षा मंत्री बना दिया? ये तो मूर्ख है. आगे उन्होंने कहा कि जब मैं स्वास्थ्य मंत्री था तो पूरे देश मे 1 लाख 50 हजार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोला था, लेकिन उसमें आज डॉक्टर नहीं हैं.
लालू यादव और तेजस्वी यादव पर बोला हमला
केंद्रीय मंत्री ने नाम लिए बिना लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये पलटू राम और उलटू राम और उनके पुत्र सलटू राम हैं. प्रधानमंत्री किसको बनाना चाहते हैं. ये पलटू राम जो हमेशा पलटते रहते हैं. इनसे अगले चुनाव में बदला लेना है. आरजेडी वाले बोलते हैं कि हमलोगों पर सीबीआई और ईडी से छापेमारी करवाते हैं. सीबीआई और ईडी इनलोगों पर छापा नहीं मारेगा तो क्या इन लोगों की आरती उतारेगा? ये देश और राज्यों को लूटे हैं. इन लोगों को तो पूरे खानदान सहित जेल जाना ही पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Unifrom Civil Code: UCC का चिराग पासवान ने न समर्थन किया न विरोध, विधि आयोग से कर दी ये बड़ी मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)